कोलकाता। डिजिटल कंटेट प्लेटफॉर्म ‘ऑल्टबालाजी’ पर आने वाली नई वेब सीरीज 'बोस: डेड/अलाइव' में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन से जुड़े रहस्यों का खुलासा करने की कोशिश की जाएगी। सीरीज में अभिनेता राजकुमार राव नेताजी की भूमिका निभा रहे हैं।
बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा शुरू किए गए इस ऐप पर 20 नवंबर से सीरीज दिखाई जाएगी। पुलकित ने इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है, जबकि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार हंसल मेहता इसके क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। बालाजी टेलीफिल्म्स की सीईओ एकता कपूर ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने सीरीज का निर्माण करते समय तथ्यों से कोई समझौता नहीं किया।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि बोस जैसे नायक को हम तभी सम्मान दे सकते हैं, जब हम उचित अनुसंधान के बाद ही उनकी कहानी बयां करें। हम सौ लोगों को खुश करना नहीं चाहते कि तथ्यों से कोई समझौता करें।
मेहता ने कहा, वेब स्पेस वह मंच है, जहां हम नेताजी के बारे में जानने की इच्छा रखने वाले दर्शक पा सकें। राव ने कहा, हमने काफी मेहनत और प्यार से यह शो बनाया है। इसकी शूटिंग के लिए काफी तैयारी की गई। मुझे किरदार के लिए वजन बढ़ाना पड़ा और बंगाली सीखनी पड़ी। (भाषा)