नेपाल के वीडियो को महाकुंभ का बताकर किया वायरल, यूपी पुलिस ने 8 पर किया केस दर्ज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (13:30 IST)
प्रयागराज में महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद कई तरह की अफवाहें चल रही हैं और ऐसे वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं, जिनके बारे में अंदाजा लगाना मुश्‍किल है कि वे सही हैं या गलत। ऐसे ही नेपाल के कुछ वीडियो को महाकुंभ का बताकर वायरल किया जा रहा था। इन वीडियो को लेकर अफवाह फैलाने वाले 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचना फैलाने को लेकर कोतवाली महाकुंभ नगर में 7 ‘एक्स' अकाउंट चलाने वाले व्यक्तियों और एक इंस्टाग्राम चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एसएसपी (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर भ्रामक सूचनाएं प्रसारित करने के लिए सात ‘एक्स' अकाउंट और एक इंस्टाग्राम अकाउंट के संचालकों के खिलाफ कोतवाली थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

मौत का महाकुंभ बताया जा रहा था : पुलिस के मुताबिक ‘एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि महाकुंभ 2025 यानी मौत का महाकुंभ है, जिसमें भगदड़ कांड में एक ही परिवार से तीन लोगों की जान गई और परिजन ‘पोस्टमार्टम हाउस' से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं।

नेपाल का है वीडियो : बता दें कि जब इस वीडियो का सत्यापन करने पर यह नेपाल का पाया गया। इस वीडियो की सामग्री का खंडन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया जा चुका है। यह भ्रामक पोस्ट करने वाले सात ‘एक्स' अकाउंट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

किस आईडी से हुआ था पोस्‍ट : पुलिस के मुताबिक टाइगर यादव की ‘आईडी' से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया जा रहा था कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है और जिनकी सांस चल रही है उनकी किडनी को निकाल कर उनके शवों को नदी में प्रवाहित करने की बात एक व्यक्ति द्वारा उक्त वीडियो में कही जा रही है। इस वीडियो की सामग्री का खंडन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया जा चुका है।

क्‍या कहा पुलिस ने: पुलिस ने कहा कि इस प्रकार का भ्रामक वीडियो पोस्ट करके उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने एवं आम जनमानस के मन में सरकार के प्रति विद्वेष फैलाने का प्रयास किया गया। इस वीडियो का संज्ञान लेकर सम्बंधित इंस्टाग्राम अकाउंट के विरुद्ध भी कोतवाली कुम्भ मेला में अभियोग पंजीकृत कराते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन, एजेंट से अंतरंग संबंध और वॉट्सऐप, स्नेपचैट से जासूसी, ये है चौंकाने वाली कहानी

मध्य प्रदेश में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेंगे 25000 रुपए

बेंगलुरु बारिश से बेहाल, कई इलाके पानी में डूबे, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 5 लोगों की मौत

लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार एवं उद्यान पुनर्विकास के लिए मुख्यमंत्री यादव ने किया भूमिपूजन

राहुल गांधी के फोटो के साथ अमित मालवीय ने लगाया पाक जनरल आसीम मुनीर का चेहरा, कहा दोनों का एजेंडा एक

अगला लेख