Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नासिक कुंभ मेला आज से, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता

हमें फॉलो करें नासिक कुंभ मेला आज से, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता
नासिक। धरती पर होने वाले सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक, 'सिंहस्थ कुंभ मेला' आज से शुरू होने जा रहा है जिसके लिए बड़ी संख्या में साधु और श्रद्धालु शहर पहुंच रहे हैं।
कुंभ के दौरान श्रद्धालु गोदावरी नदी में पवित्र स्नान करते हैं। इस भव्य आयोजन की शुरुआत ध्वजारोहण समारोह के साथ सुबह छह बज कर 16 मिनट पर नासिक शहर के रामकुंड और मंदिरों के समीपवर्ती शहर त्रयम्बेकश्वर के कुश्वर्त तीर्थ में होगी। समारोह का आयोजन नासिक गंगा गोदावरी पंचकोटी पुरोहित संघ और त्रयम्बकेश्वर पुरोहित संघ कर रहे हैं।
 
नासिक एवं त्रयम्बकेश्वर पुरोहित संघ के अध्यक्ष सतीश शुक्ला और त्रयम्बकेश्वर पुरोहित संघ के अध्यक्ष जयंत शिखर ने बताया कि हर 12 वर्ष के अंतराल पर हिन्‍दू कैलेन्डर के अनुसार, माघ माह में जब सूर्य और बृहस्पति एक साथ सिंह राशि में प्रवेश करते हैं तब नासिक-त्रयम्बकेश्वर में कुंभ मेला आयोजित किया जाता है।
 
कुंभ मेला से पहले नासिक और त्रयम्बकेश्वर में आज शाम भव्य ‘शोभा यात्रा’ निकाली गई जिसमें विभिन्न अखाड़ों के महंतों और साधुओं ने हिस्सा लिया।
 
आयोजन के लिए ध्वजारोहण आज नासिक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक की उपस्थिति में किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह त्रयम्बकेश्वर में ध्वजारोहण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
 
नासिक में स्थानीय निकाय ने 315 एकड़ से अधिक बड़े स्थान पर साधुओं के रहने के लिए साधुग्राम तैयार किया है। यहां तंबू लगाए गए हैं और शौचालयों, 24 घंटे पेयजल, एलपीजी सिलेंडरों और बिजली की व्यवस्था की गई है।
 
शाही स्नान नासिक में 29 अगस्त, 13 सितंबर और 18 सितंबर को होगा जबकि त्रयम्बकेश्वर में 29 अगस्त, 13 सितंबर और 25 सितंबर को होगा। नासिक साधु ग्राम में वैष्णव संप्रदाय, निर्मोही, निर्वाणी और दिगम्बर अखाड़ों के साधु रूकेंगे। त्रयम्बकेश्वर साधु ग्राम में नागा साधुओं सहित शैव संप्रदाय के साधु ठहरेंगे। 
 
समझा जाता है कि 18वीं सदी के आखिर में कुंभ मेला के दौरान दोनों संप्रदायों के साधुओं के बीच टकराव में हजारों साधुओं की जान चली गई थी जिसके बाद पेशवा शासकों ने दोनों संप्रदायों के अनुयाइयों की अलग-अलग व्यवस्था करने का आदेश दिया था।
 
नासिक के कलेक्टर दीपेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रशासन कुंभ मेला के लिए पूरी तरह तैयार है। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने इस अवसर पर 3000 विशेष बसें मुहैया कराई हैं।
 
सुरक्षा के लिए पुलिस ने चाकचौबंद व्यवस्था की है, खासकर त्रयम्बकेश्वर से निकलने वाली गोदावरी नदी के तट पर और दोनों शहरों में किसी भी तरह की भगदड़ से बचने के लिए। पिछली बार कुंभ मेला में भगदड़ हुई थी। परवानी दिवसों में शाही स्नान होता है और तब करीब 15,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
 
शहर के पुलिस आयुक्त एस जगन्नाथन और पुलिस अधीक्षक संजय मोहिते सहित शीर्ष सरकारी अधिकारी सुरक्षा इंतजामों पर करीबी नजर रख रहे हैं। नदी की ओर श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए नई सड़कें बनाई गई हैं। रामकुंड में भीड़ से बचने के लिए अतिरिक्त ‘घाट’ बनाए गए हैं।
 
शहर की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। पूरे शहर में 1,700 लाउड स्पीकर लगाए गए हैं और इन्हें नियंत्रण कक्ष में लगी सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली से संबद्ध किया जाएगा।
 
एमएसआरटीसी द्वारा उपलब्ध कराई गई बसों में सामुदायिक रेडियो की व्यवस्था होगी जिससे श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक निर्देशों की घोषणा की जाएगी।
 
कुंभ मेले का आयोजन हरिद्वार, इलाहाबाद (प्रयाग), नासिक और उज्जैन में किया जाता है। हिन्‍दू पौराणिक मान्यता के अनुसार, देवताओं और दैत्यों के बीच अमृत कुंभ को लेकर संघर्ष हुआ था जिसके बाद इन चार स्थानों में अमृत कुंभ से कुछ बूंदें गिर गई थीं। 
 
धारणा है कि कुंभ के दौरान इन स्थानों में नदियों में पवित्र स्नान करने से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi