नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि ठाकरे ने मराठा आरक्षण को लेकर पर पीएम से बात की।
सीएम ठाकरे के साथ बैठक में डिप्टी सीएम अजित पवार और अशोक चव्हाण भी मौजूद रहे। महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पिछले दिनों मराठा समुदाय को नौकरियों और प्रवेश में आरक्षण देने के महाराष्ट्र सरकार के कानून को रद्द कर दिया था। शीर्ष अदालत ने कहा था कि आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 फीसदी से अधिक नहीं हो सकती। ऐसा करना समानता के अधिकार का उल्लंघन करता है।
सुप्रीम कोर्ट ने 2018 के राज्य सरकार के कानून को भी खारिज कर दिया। इस कानून के तहत महाराष्ट्र सरकार ने 50 फीसदी सीमा से बाहर जाते हुए मराठा समुदाय को नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की घोषणा की थी। इस फैसले के खिलाफ कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थीं।