नई दिल्ली। शराब के नशे में एक व्यक्ति ने खुद को आतंकवादी बताते हुए कंट्रोल रूम में कॉल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बम से उड़ा देने की धमकी दी जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। अपने मकान मालिक से झगड़े के बाद व्यक्ति ने यह कॉल की थी।
अधिकारियों ने बताया कि श्रमिक का काम करने वाले व्यक्ति ने रविवार को रात में 10.30 बजे कॉल की थी। कॉल करते हुए व्यक्ति ने कहा कि मैं आतंकवादी हूं। प्रधानमंत्री मोदी को उड़ा दूंगा और दिल्ली में बम विस्फोट करूंगा।
कॉलर का पता लगाया गया और कॉल के आधार पर उसे पकड़ लिया गया। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ, खुफिया ब्यूरो और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से उससे पूछताछ की। बाद में उसे छोड़ दिया गया।
पुलिस ने बताया कि झूठी कॉल की गई थी। मकान मालिक से झगड़े के बाद उसने शराब पी ली थी और गुस्से में आकर कॉल किया था। (भाषा)