लोकसभा की बैठक दिनभर के लिए स्थगित, अविश्वास प्रस्ताव पर नहीं हो सकी चर्चा

Webdunia
सोमवार, 19 मार्च 2018 (09:29 IST)
नई दिल्ली।  सरकार ने सोमवार को लोकसभा में अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार होने की बात कही लेकिन विभिन्न मुद्दों पर वाईएसआर कांग्रेस, टीआरएस और अन्नाद्रमुक आदि दलों के भारी हंगामे का हवाला देते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने में असमर्थता प्रकट की। भारी शोर-शराबे के चलते सदन की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।


एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की बैठक पुन: शुरू होने पर अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाए और तेदेपा के टी. नरसिंहन और वाईएसआर कांग्रेस के वाईवी सुब्बारेड्डी द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस का उल्लेख किया। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार सदस्यों द्वारा उठाए जा रहे सभी मुद्दों पर और अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है।


उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत से ही हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही लगातार बाधित है। शोर-शराबे के बीच ही राजनाथ ने कहा कि सत्तापक्ष की मंशा स्पष्ट है कि हम किसी भी सदस्य और किसी भी दल द्वारा उठाए गए मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार के खिलाफ जो अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, हम उस पर भी चर्चा के लिए तैयार हैं। सभी सहयोग दें और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू कराएं। हंगामा बदस्तूर जारी रहा। वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की अपनी मांग को लेकर तो अन्नाद्रमुक के सदस्य कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड के गठन की अपनी मांग के साथ आसन के पास आकर जोरदार नारेबाजी कर रहे थे।

टीआरएस के सदस्य 'एक राष्ट्र, एक नीति' के पोस्टरों के साथ तेलंगाना के मुद्दे उठा रहे थे। कांग्रेस के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि सुबह प्रश्नकाल के दौरान आसन के पास आकर नारेबाजी कर रहे तेदेपा सदस्य इस दौरान अपने स्थान पर ही बैठे थे। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि वे टी. नरसिंहन और वाईवी सुब्बारेड्डी द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस के संदर्भ में कर्तव्य से बंधी हैं लेकिन सदन में व्यवस्था नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि सदस्य अपने स्थान पर जाएं और सदन में व्यवस्था बने तो ही वे इस पर आगे बढ़ सकती हैं। इस पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों और तेदेपा के सदस्यों ने अपने स्थानों पर ही खड़े होकर जोरदार हंगामा किया। हंगामा जारी रहने के बीच स्पीकर ने कहा कि मैं क्या कर सकती हूं? सदन में व्यवस्था नहीं है इसलिए अविश्वास प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।

इसके बाद उन्होंने बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया। आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे की मांग समेत विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को 11वें दिन भी बाधित रही। बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले 2 सप्ताह की कार्यवाही हंगामे के कारण बाधित रहने के बाद सोमवार को भी प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सका। इससे पहले सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर भी तेदेपा, वाईएसआर कांग्रेस, अन्नाद्रमुक और टीआरएस के सदस्यों ने आसन के समीप आकर नारेबाजी की और शुरू होते ही सदन की बैठक को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More