मुझे अपशब्द कहने का ठेका अब 'किसी और' को मिल गया है : मोदी

Webdunia
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (19:47 IST)
जमकंडोरना (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है तथा वह ग्रामीण मतों को हासिल करने के लिए ‘चुपचाप’ काम कर रही है।
 
राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजकोट जिले के जमकंडोरना शहर में एक रैली में मोदी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कांग्रेस से सतर्क रहने को कहा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 20 वर्ष में गुजरात के खिलाफ रहे लोगों ने राज्य को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मेरे खिलाफ जो मन में आया, वह कहा और मुझे ‘मौत का सौदागर’ तक बताया।
 
उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बगैर कहा कि अचानक वे चुप हो गए हैं। उन्होंने हंगामा करने और मेरे खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका दूसरों को दे दिया है। वे चुपचाप गांवों तक जा रहे हैं और लोगों को वोट देने के लिए कह रहे हैं।
 
मोदी ने कहा कि मैं विपक्षी दल की चुपचाप काम करने की इस रणनीति के खिलाफ आपको आगाह करता हूं। मैं जानता हूं कि यह उन लोगों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है जो दिल्ली से गुजरात के खिलाफ साजिश रचने के लिए जाने जाते हैं।
 
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब भारत सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती है तो ‘एक पूरा समूह हमारे खिलाफ चिल्लाता’ है और सरकारी प्रतिष्ठानों को बदनाम करना शुरू कर देता है।
 
मोदी ने कहा कि आप अपने खिलाफ लगे आरोपों का सीधा जवाब क्यों नहीं देते। आपने जनता से जो भी लूटा है उसकी आपको भरपाई करनी पड़ेगी। क्या मुझे आलोचना के बावजूद काम नहीं करना चाहिए? मुझ पर आपका आशीर्वाद है।
 
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कांग्रेस नेताओं से यह पूछने के लिए कहा कि क्या वे भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में गुजरात में निर्मित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गए? उन्होंने कहा कि लोगों के एक समूह को छोड़कर दुनियाभर के लोग ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने आते हैं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आपको अपने गांव के समीप कोई कांग्रेस कार्यकर्ता दिखे तो उससे पूछिए कि क्या वह कभी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गया? उनमें से कुछ गए भी हैं लेकिन उन्होंने गुपचुप तरीके से ऐसा किया ताकि दूसरों को इसकी भनक न लगे। उन्होंने कहा कि जो माटी के लाल सरदार पटेल का सम्मान नहीं करते, उनके लिए गुजरात में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि यदि सरकार किसी भ्रष्ट के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो एक समूह हमारे खिलाफ चिल्लाता है। क्या मुझे लोगों को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए? ‘गुजरात मॉडल’ की आलोचनाओं के जवाब में मोदी ने कहा कि आज राज्य और विकास एक-दूसरे का पर्याय बन गए हैं। उन्होंने कहा कि चाहे किसी भी क्षेत्र की ओर देखें, आंकड़े भी गुजरात के विकास को बयां कर सकते हैं।
 
उन्होंने उन दिनों को याद किया जब लोगों को पानी और बिजली के लिए भी संघर्ष करना पड़ता था तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के 20 साल के शासन में सब कुछ बदल गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दो दशकों के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल तथा उद्योग जैसे क्षेत्रों में भारी वृद्धि हुई है।
 
उन्होंने कहा कि अगर पिछले 20 वर्ष में गुजरात ने इतना विकास नहीं किया होता तो राज्य के युवाओं के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया होता। उन्होंने कहा कि यह 20 वर्ष का कठिन परिश्रम है कि हमारे युवाओं का भविष्य विकास और भरोसे के साथ आगे बढ़ रहा है।
 
मोदी ने कहा कि यह तो महज शुरुआत है और उनका सपना गुजरात को 25 वर्ष में नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का है। उन्होंने गुजरात और केंद्र में सरकार चलाने के 21 वर्ष के सफर की राजकोट से हुई शुरुआत को याद किया। मोदी ने 2002 में राजकोट (पश्चिम) सीट से विधायक का पहला चुनाव जीता था।
 
उन्होंने कहा कि मैं अपने लंबे अनुभव से कह सकता हूं कि महीने और साल बीत गए लेकिन गुजरात नयी ऊंचाइयों को छू रहा है तथा इसके पीछे केवल सरकार और नरेन्द्र-भूपेंद्र (मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल) ही नहीं हैं बल्कि आपके जैसे मित्रों की कड़ी मेहनत है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

भारत यूं ही कोयला निकालता रहा तो दोगुना होगा मीथेन उत्सर्जन

कांग्रेस नेता हुड्‍डा ने बताया, 10 साल बाद भाजपा को क्यों याद आई लाडो लक्ष्मी योजना?

Ground Report : तिरुपति के लड्डू प्रसाद में पशु चर्बी वाला घी, कमीशन के लालच में आस्था से खिलवाड़, क्या है सच

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं, नीतीश कुमार विफल हो गए : लालू यादव

अगला लेख
More