21 अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचने का कार्यक्रम तय

एन. पांडेय
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (11:52 IST)
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 21 अक्टूबर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुंचने का कार्यक्रम तय हो गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार केदारनाथ में प्रधानमंत्री सुबह 8.30 बजे दर्शन-पूजा करके 9 बजे केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे सुबह 9.10 शंकराचार्य की समाधि का दर्शन कर 9.25 बजे मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे साथ ही मजदूरों से बात करेंगे।
 
मोदी 9.45 सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। बद्रीनाथ हेलीपैड पर सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर पहुंचने के बाद वे 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
 
पूजा आदि के बाद दोपहर 12.05 बजे से वे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद 12.30 बजे पीएम माणा गांव में लोगों को संबोधित करेंगे। वहां भी पीएम 2 बजे रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे और उस दिन रात्रि विश्राम बद्रीनाथ में करने के बाद 22 अक्टूबर की सुबह 7.15 बजे होटल से कार द्वारा हेलीपैड रवाना होने के बाद 7.25 पर हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा : इसी 21 अक्टूबर, शुक्रवार को पीएम के बद्रीनाथ आगमन की तैयारी का जायजा लेने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। उसके बाद मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ एवं माणा में कार्यों की प्रगति एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पीएम मोदी के बद्रीनाथ आगमन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कार्यक्रम स्थल में भी पंडाल लगा दिए गए हैं।
 
बुधवार को धामी ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चीन सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव माणा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीवंत ग्राम कार्यक्रम की शुरुआत करने की संभावनाओं के मद्देनजर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हालांकि जिला प्रशासन उस दिन जीवंत ग्राम कार्यक्रम की शुरुआत के लिए किसी कार्यक्रम के निर्धारण से इंकार कर रहा है।

Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे, सांगली में गरजे अमित शाह

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज, फेयरवेल में इमोशनल हुआ माहौल

क्‍या आयुष्मान भारत में शामिल होगा आयुर्वेद और योग, Supreme Court ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

Weather Update : केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

गुजराती परिवार ने अमरेली में बनाई लकी कार की समाधि, समारोह में 1500 लोग हुए शामिल, 4 लाख हुए खर्च

अगला लेख
More