पटेल जयंती पर पीएम मोदी 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

Webdunia
सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (11:53 IST)
Narendra Modi's address: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (Vallabhbhai Patel anniversary) पर 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 'अमृत वाटिका' तथा 'अमृत महोत्सव स्मारक' का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
 
बयान में कहा गया है कि यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का समापन और देश के युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत' (मेरा भारत) संगठन की शुरुआत भी होगी। मोदी देश के विभिन्न हिस्सों में अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व करने वाले हजारों लोगों को भी संबोधित करेंगे।
 
पीएमओ ने कहा कि 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान उन बहादुरों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। जनभागीदारी की भावना पर बल देते हुए इस अभियान के तहत देशभर में कई कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन किया गया है। इनमें स्वदेशी प्रजातियों के पौधे लगाना, 'अमृत वाटिका' विकसित करना और स्वतंत्रता सेनानियों एवं दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह भी शामिल थे।
 
पीएमओ के मुताबिक 36 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में 2.3 लाख से अधिक स्मारकों के निर्माण के साथ अभियान एक बड़ी सफलता बन गया। इस अभियान के तहत देशभर में 2 लाख से अधिक 'वीरों का वंदन' कार्यक्रम आयोजित किए गए, 2.36 करोड़ से ज्यादा स्वदेशी पौधे लगाए गए और 2.63 लाख अमृत वाटिकाएं बनाई गईं।
 
'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में अमृत कलश यात्रा भी शामिल थी जिसमें शहरी क्षेत्रों के 6 लाख से अधिक गांवों और वार्डों से मिट्टी और चावल के दाने एकत्र किए गए और उन्हें पहले ब्लॉक स्तर (जहां ब्लॉक के सभी गांवों की मिट्टी मिलाई गई थी) और फिर राज्य की राजधानी में भेजा गया। राज्य स्तर से मिट्टी राष्ट्रीय राजधानी भेजी गई है।
 
बयान में कहा गया है कि सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने-अपने ब्लॉक और शहरी स्थानीय निकाय 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना के साथ कार्यक्रम से 1 दिन पहले सोमवार को एक विशाल 'अमृत कलश' में मिट्टी मिलाएंगे।
 
'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की परिकल्पना 'आजादी का अमृत महोत्सव' के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई थी। 'आजादी का अमृत महोत्सव' भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ था। बयान के अनुसार तब से इसके तहत उत्साहपूर्ण जनभागीदारी के साथ पूरे देश में 2 लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
 
इसमें कहा गया है कि 'मेरा युवा भारत' (एमवाई भारत) को एक स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया जा रहा है, जो देश के युवाओं के लिए वन-स्टॉप 'होल-ऑफ-गवर्नमेंट' मंच के रूप में काम करेगा। बयान के मुताबिक देश के हर युवा को समान अवसर प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप 'माई भारत' युवाओं को एक सक्षम तंत्र प्रदान करेगा ताकि वे अपनी आकांक्षाओं को साकार कर सकें और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे पाएं।
 
पीएमओ ने कहा कि माई भारत का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन एजेंट और राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना है और उन्हें सरकार तथा नागरिकों के बीच 'युवा सेतु' के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाना है। इस लिहाज से 'मेरा भारत' देश में 'युवाओं के नेतृत्व वाले विकास' को बढ़ावा देगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान के लाहौर में धमाकों से हड़कंप, सायरन की आवाजें बढ़ा रही दहशत

Operation sindoor से बौखलाए पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में की गोलाबारी, कोई हताहत नहीं

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बारिश से गर्मी से मिली राहत, मध्यप्रदेश के कई शहरों में चलेंगी तेज हवाएं

क्या पाकिस्तानी सेना करेगी पलटवार की हिमाकत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजीत डोभाल भी दे चुके हैं चेतावनी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बलूचिस्तान में भी पाकिस्तान सेना पर बड़ा झटका, 12 सैनिकों की मौत

अगला लेख
More