नई दिल्ली। जी-7 समिट (G7 Summit) में संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वन अर्थ, वन हेल्थ' का मंत्र दिया है। इतना ही नहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने मोदी के इस मंत्र का विशेष रूप से उल्लेख किया।
समिट को मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। मर्केल ने मोदी के मंत्र का न सिर्फ उल्लेख किया बल्कि समर्थन भी किया। मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर डिजिटल माध्यम से इस सम्मेलन में शिरकत की है। मोदी 13 जून को भी जी-7 समिट के सत्रों में डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे।
इस अवसर पर फ्रेंच राष्ट्रपति ने भारत जैसे वैक्सीन उत्पादकों को कच्चे माल की आपूर्ति का आह्वान किया। उनका कहना था कि ऐसा करने स पूरी दुनिया के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीन उत्पादन सुनिश्चित किया जा सकेगा। इस बार ब्रिटेन जी-7 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। उसने भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया और दक्षिण अफ्रीका को सम्मेलन में आमंत्रित किया है।
जी-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ ही यूरोपीय संघ है। इस बार शिखर सम्मेलन की थीम 'टिकाऊ सामाजिक-औद्योगिक बहाली' है।