Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अक्षय पात्र, 300 करोड़वां मिड डे मील परोसेंगे मोदी, करेंगे रस्म की शुरुआत

हमें फॉलो करें अक्षय पात्र, 300 करोड़वां मिड डे मील परोसेंगे मोदी, करेंगे रस्म की शुरुआत
, सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (12:09 IST)
वृंदावन। मुफ्त में भोजन वितरित करने वाले विश्व के सबसे बड़े गैर सरकारी संगठन ‘अक्षय पात्र’ फांउडेशन ने वर्ष 2050 तक देश के 50 लाख बच्चों तक मिड डे मील पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 बच्चों को सुस्वादिष्ट खाना परोसकर सोमवार को इस नायाब मिड डे मील योजना के 300 करोड़वां भोजन की रस्मी शुरुआत करेंगे।
 
वर्तमान में यह फाउंडेशन देशभर के करीब साढ़े 17 लाख बच्चों को भोजन मुहैया कर रही है। फाउंडेशन के बयान के अनुसार मोदी अक्षय पात्र के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे वृंदावन चक्रोदय मंदिर में आयोजित समारोह में ‘अक्षय पात्र’ फाउंडेशन के 300 करोड़वां मिड डे मील बांटेंगे।
 
प्रधानमंत्री 6 बच्चों को सुस्वादिष्ट खाना परोसकर इस नायाब मिड डे मील योजना का 300 करोड़वां भोजन की रस्मी शुरुआत करेंगे। वे इस मौके पर देश के कई स्थानों से आये बच्चों से बातचीत करेंगे और इसके बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी इस समारोह में शिरकत करेंगी।
 
फाउंडेशन के अध्यक्ष मधु पंडित दासा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार वृंदावन में हमारे किसी भी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं और हम इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। वे गुजरात में मुख्यमंत्री के तौर पर हमारे कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

उन्होंने एक दो बार सार्वजनिक मंच से ‘अक्षय पात्र’ की प्रशंसा करते हुए हमारी उपलब्धियों की सराहना भी की है। हम उनसे आग्रह करेंगे कि वे देश के हर वंचित बच्चे तक हमारी रसोई का खाना पहुंचाने में हमारी हरसंभव मदद करें ताकि देश के अन्य राज्यों तक हमारी पहुंच शीघ्र अतिशीघ्र हो सके।
 
फाउंडेशन के जनसंपर्क निदेशक भारत रूसभा दास ने कहा कि देश के हर राज्य में हम अपने फाउंडेशन की रसोई खोलना चाहते हैं ताकि वंचित तबके के बच्चे स्वस्थ, रूचिकर और पौष्टिक आहार की बदौलत स्वस्थ रहें और शिक्षा भी पा सकें, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और दिमाग का वास होता है।
 
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में 11 स्थानों पर ‘अक्षय पात्र’ की रसोई खोलने की योजना पर काम चल रहा है जिनमें वाराणसी, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, आगरा और अंबेडकर में जमीन के लिए ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो गए हैं। उत्तराखंड में 6 जिलों- उधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में जमीन मिल गई है और इस राज्य में नौ स्थानों पर फाउंडेशन की रसोई खोलने की योजना है। 
 
उन्होंने कहा कि केंद्र का सहयोग मिल रहा है, लेकिन हम चाहते हैं कि फाइल वर्क यथाशीघ्र आगे बढ़े ताकि जल्द से जल्द हम अधिक से अधिक बच्चों को भोजन दे सकें। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर उत्तरप्रदेश प्रशासन ने चाक- चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस महानिरीक्षक, संभागीय आयुक्त और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सार्वजनिक सभास्थल ‘अक्षय पात्र कम्लेक्स’ की सुरक्षा- व्यवस्था की समीक्षा की है।
 
सरकार की मिड डे मील फ्लैगशिप योजना के तहत इस फाउंडेशन की शुरुआत जून 2000 में कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई थी। योजना की शुरुआत में पांच सरकारी स्कूलों के करीब 1500 बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया गया था।
 
वर्तमान में यह कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, राजस्थान, झारखंड और असम समेत 12 राज्यों के करीब 14,708 स्कूलों के करीब साढ़े 17 लाख बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार परोस रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीनगर में गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला, 7 सुरक्षाकर्मी समेत 11 घायल, आतंकियों की तलाश शुरु