गंगा की सफाई के लिए साफ नीयत भी जरूरी : मोदी

Webdunia
शनिवार, 29 दिसंबर 2018 (19:56 IST)
वाराणसी (उप्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर गंगा की सफाई के नाम पर हजारों करोड़ रुपए 'बहाने' का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि इस नदी को निर्मल बनाने के लिए साफ नीयत की भी जरूरत है।
 
 
प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में 'एक जनपद, एक उत्पाद समिट' के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि उनकी सरकार काशी समेत संपूर्ण पूर्वांचल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उसी तरह मां गंगा की पवित्रता और अविरलता के प्रति भी उनकी प्रतिबद्धता है। सरकार के प्रयासों के परिणाम धीरे-धीरे दिखने भी लगे हैं।
 
उन्होंने कहा कि जब पूरी पारदर्शिता, प्रामाणिकता और जनभागीदारी से सरकार काम करती है तब सार्थक परिणाम अवश्य मिलते हैं। वरना आप तो साक्षी रहे हैं कि गंगा एक्शन प्लान से लेकर गंगा बेसिन अथॉरिटी तक न जाने कैसी-कैसी योजनाएं बनाई गईं। मां गंगा के नाम पर हजारों करोड़ बहा दिए गए। गंगा की निर्मलता के लिए धन की शक्ति ही काफी नहीं है, साफ नीयत भी चाहिए। नीयत साफ है तो गंगा का भी साफ होना तय है। हम पूरी ईमानदारी और साफ नीयत से गंगा को स्वच्छ करने के अभियान में जुटे हैं।
 
मोदी ने अपनी सरकार की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के जिक्र के बहाने भी विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि इससे बिचौलियों को हटाने में बहुत मदद मिली है। क्यों बिचौलियों वाली बात पसंद नहीं आई? तकलीफ होती होगी ना? (हमें) तकलीफ झेलकर भी देश को बिचौलियों से बचाना है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार 'मेक इन इडिया' को मजबूती देने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तरप्रदेश सरकार की 'एक जिला, एक उत्पाद' योजना 'मेक इन इंडिया' का एक तरह से मजबूत विस्तार है। यह योजना इस प्रदेश को दुनिया के औद्योगिक मानचित्र पर स्थापित करने में सक्षम है। यह राज्य तो कुटीर, लघु एवं मझौले उद्योगों (एमएसएमई) का हब है। कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार यही क्षेत्र देता है। यहां यह क्षेत्र परंपरा का हिस्सा है। यह परंपरा बनी रहे, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।
 
मोदी ने कहा कि देश में एमएसएमई को सशक्त करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि जितने भी एमएसएमई जीएसटी से जुड़े रहे हैं, उन्हें बैंक कर्ज के लिए बहुत मशक्कत न करनी पड़े। वे ऑनलाइन कर्ज के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज यहां जितनी भी योजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास हुआ है, उन सभी के मूल में एक बात प्रमुख है। वह है जीवन आसान हो, व्यापार आसान हो। इज ऑफ लिविंग और इज ऑफ डूइंग बिजनेस। इन दोनों का आपस में जितना संबंध है, उतना ही विकास की इन तमाम परियोजनाओं का आपस में संबंध है।
 
मोदी ने कहा कि दूरसंचार मंत्रालय द्वारा शनिवार को 'संपन्न' योजना शुरू की गई है। अब पेंशन की स्वीकृति से लेकर निपटारे तक का काम खुद विभाग ही करेगा। इससे सरकार को हर साल करोड़ों रुपए की बचत तो होगी ही, पेंशनधारकों को भी बहुत बड़ी सुविधा होगी। इससे करीब 11 हजार करोड़ की पेंशन का समय पर भुगतान हो सकेगा। पेंशनधारक अपने मोबाइल फोन से स्टेटस पता कर सकेगा। पहले अलग-अलग विभागों से जुड़ी होने के कारण प्रक्रिया में देर लगती थी।
 
उन्होंने कहा कि सरकार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए घर-घर तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने में जुटी है। देश के 25 हजार डाकघरों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है, बाकी में भी बहुत जल्द बैंकिंग सेवा शुरू हो जाएगी। देशभर में फैले 3 लाख से अधिक कॉमन सर्विस नेटवर्क से तमाम सुविधाएं गांवों तक भी पहुंचाई जा रही हैं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में इंटरनेट कनेक्शन की संख्या में 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। आज देश में 50 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन हैं। गांवों में भी इसका दायरा बढ़ा है। देश की लगभग सवा लाख पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ चुकी हैं। आने वाले समय में जब देश के कोने-कोने में ब्रॉडबैंड पहुंचेगा तब डिजिटल इंडिया को नई पहचान मिलेगी। यह भ्रष्टाचार को कम करने और सरकारी लेन-देन में पारदर्शिता का साधन भी बन रहा है।
 
वाराणसी के सांसद ने कहा कि दिव्य काशी का स्वरूप और भी भव्य होता जा रहा है। आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है, वे सभी काशी की सुंदरता को और निखारने वाली हैं। सरकार का प्रयास है कि काशी की आत्मा से छेड़छाड़ किए बिना हमारा यह चिर पुरातन शहर नई काया के साथ दुनिया के सामने आए।
 
मोदी ने काशी के लोगों का अगले महीने वाराणसी में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस के लिए तैयारी करने का भी आह्वान किया। इसके पूर्व प्रधानमंत्री ने 279 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया। इनमें अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान की परियोजना भी शामिल है। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने भी संबोधित किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More