मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को यहां भाजपा के एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। इसका उद्देश्य उन लोगों के प्रति आभार प्रकट करना है जिन्होंने 1975 में आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी और लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षित करने के बारे में सोचा।
भाजपा की मुंबई इकाई ने आपातकाल की 43वीं बरसी के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में आपातकाल लगाया था। मोदी आपातकाल लगाए जाने के कदम के कटु आलोचक हैं।
प्रधानमंत्री ने पिछले साल 25 जून को अपने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम में आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा था कि इस तरह की काली रात कभी नहीं भुलाई जा सकती। उन्होंने कहा था कि उन घटनाओं को याद करना जरूरी है जिसके चलते लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा था, वहीं लोकतंत्र की सकारात्मक गुणवत्ताओं की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और प्रदेश भाजपा प्रमुख रावसाहेब दानवे भी मंगलवार को के कार्यक्रम में शरीक होंगे। मोदी एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) की तीसरी सालाना बैठक का भी मंगलवार को यहां उद्घाटन करेंगे। (भाषा)