Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मोदी के मुरीद हुए उमर अब्दुल्ला भी

हमें फॉलो करें मोदी के मुरीद हुए उमर अब्दुल्ला भी
, सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (10:39 IST)
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता में 3 साल रहने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चौंकाने वाली क्षमता अब भी 'खत्म नहीं हुई है और उसे कोई चुनौती नहीं' है। 
 
वे उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि किसी भी पत्रकार को मंत्रिपरिषद में फेरबदल पर प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह क्या योजना बना रहे हैं, इसके बारे में कोई भनक नहीं थी। मंत्रिपरिषद में फेरबदल रविवार सुबह हुआ। उमर ने ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री कभी भी लोगों को चौंकाने में विफल नहीं होते हैं।
 
सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति का उल्लेख करते हुए निर्मला सीतारमण को अपनी बधाई में उमर ने कहा कि ‘हाई टेबल' पर लैंगिक संतुलन स्थापित हो गया है। सीतारमण को रक्षामंत्री बनाया गया है। 
 
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा- 'वाह! राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की सीट पर। शानदार सफर। निर्मला सीतारमणजी बहुत अच्छा। एक बेहद प्रतिष्ठित जिम्मेदारी। बधाई और आपको अपनी नई जिम्मेदारी के लिए निर्मला सीतारमणजी शुभकामनाएं।'
 
उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद में भले ही लैंगिक संतुलन नहीं हो, लेकिन हाई टेबल पर निश्चित तौर पर है। बहुत बढ़िया नरेन्द्र मोदीजी।
 
राज्यवर्धन राठौर को देश का नया खेलमंत्री बनाए जाने पर टिप्पणी करते हुए उमर ने कहा कि क्षेत्र की जानकारी और उम्र भी उनके साथ है। खेल एवं युवा मामलों को देखने के लिए राठौर शानदार पसंद। 
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने नया रेलमंत्री नियुक्त किए जाने के लिए पीयूष गोयल को भी बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर में कटरा-बनिहाल रेल लिंक को वे प्रोत्साहन देंगे। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोमालिया के सैन्य अड्डे पर हमले में 20 आतंकवादी ढेर