मुंबई के घाटकोपर में सर्वोदय अस्पताल के पास एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पायलट, दो फ्लाइट इंजीनियर और सड़क पर चल रहा एक राहगीर शामिल है।
(सभी फोटो : गिरीश श्रीवास्तव)
ये चार्टर्ड प्लेन जुहू एयरपोर्ट से टेस्टिंग के लिए उड़ा था, तभी क्रैश हो गया और निर्णाणाधीन इमारत के पास जा गिरा। हादसे में घायल हुए दों लोगों को राजावड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विमान का ब्लैक बॉक्स भी मिल चुका है। इससे दुर्घटना के कारणों का सही पता लग पाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया।
भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि उन्होंने मरम्मत वाले विमानों के घने आवासीय क्षेत्र में परीक्षण उड़ान से जुड़े दिशा-निर्देशों की समीक्षा की मांग की है।
पूर्व नागर विमान मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने बड़े पैमाने पर लोगों की जान बचा लेने को लेकर पायलट की प्रशंसा की।