मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि रिलायंस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकासात्मक गतिविधियों के लिए विशेष टास्क फोर्स बनाएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जम्मू-कश्मीर की अपील के बारे में अंबानी ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास और वहां के लोगों की जरूरतों के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए विशेष टास्क फोर्स बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इसके लिए घोषणा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में कहा है कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने से निवेशकों और उद्योगपतियों की राज्य में रुचि बढ़ेगी, उद्योग-धंधे लगेंगे और लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि कई उद्योगपतियों ने जम्मू-कश्मीर में निवेश की इच्छा जाहिर भी की है।