Ayodhya Ram Temple Pran Pratistha ceremony: अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मध्य प्रदेश के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं 11 से 22 जनवरी तक पूरे प्रदेश में विभिन्न आयोजन कराए जाएं।
अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के नाम से जारी इस आदेश के मुताबिक 16 से 22 जनवरी तक जन सहयोग से प्रत्येक मंदिर में जन सहयोग से कीर्तन आदि का आयोजन कराए जाए साथ ही प्रदेश के मंदिरों में दीप प्रज्जवलित कराए जाएं। हर घर में दीपोत्सव के लिए लोगों को जागृत भी किया जाए।
इस आदेश में यह कहा गया है कि प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में टीवी स्क्रीन लगाकार अयोध्या के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाए और वहां लोगों को आमंत्रित किया जाए। 22 जनवरी को प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में भंडारों का आयोजन करने की बात भी कही गई है।
इस सरकारी आदेश के मुताबिक 14 से 21 जनवरी तक नगरी विकास एवं आवास विभाग एवं गांवों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। सभी सरकारी इमारतों और स्कूल तथा कॉलेजों में साज-सज्जा की जाए। सरकारी कार्यालयों में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टरों के अलावा यह आदेश संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, एसपी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय समेत विभिन्न विभागों के प्रमुखों को भेजा गया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala