Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

केरल में फिर 9000 से ज्यादा Corona केस, 93 लोगों की मौत

हमें फॉलो करें केरल में फिर 9000 से ज्यादा Corona केस, 93 लोगों की मौत
, बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (19:08 IST)
नई दिल्ली। केरल में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले 9000 से ज्यादा आए हैं। दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली में 38, जबकि ओड़िशा में 500 से ज्यादा केस सामने आए हैं।
 
केरल में पिछले 24 घंटे में 9 हजार 445 नए मामले सामने आए, जबकि 93 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 6 हजा 723 लोग रिकवर हुए। राज्य में 76 हजार 554 लोग इस बीमारी से रिकवर भी हुए।
 
दिल्ली में 38 नए मामले : दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 38 नए मामले आए। हालांकि, गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई और संक्रमण दर गिरकर 0.06 प्रतिशत पर आ गई है। यह जानकारी दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई।
 
दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से केवल 4 मरीजों की मौत हुई है जबकि पिछले महीने 5 मरीजों ने महामारी में यहां जान गंवाई थी। बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान 13 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई है। नए मामले आने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,39,709 हो गई है, जिनमें से 14.14 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में महामारी से कुल 25,091 लोगों ने जान गंवाई है।
 
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 59,909 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 44,065 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई। 
 
ओडिशा में 500 के पार : ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 549 नए मामले सामने आए जो कि मंगलवार की तुलना में 116 ज्यादा हैं। एक सप्ताह के भीतर फिर संक्रमण के दैनिक मामले 500 के पार चले गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
webdunia
उन्होंने बताया कि एक किशोर समेत 2 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,318 हो गई। वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,818 हो गई। राज्य में मंगलवार को 433 नए मामले सामने आए थे।

वहीं सोमवार को 425, रविवार को 447, शनिवार को 441, शुक्रवार को 467 और बृहस्पतिवार को 524 मामले सामने आए थे। नए मरीजों में से 70 बच्चे और नाबालिग हैं और खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 296 मामले सामने आए हैं। राज्य में 4,673 मरीजों का उपचार चल रहा है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने में 244 रुपए की गिरावट, चांदी भी 654 रुपए टूटी