Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Jio True 5G नेटवर्क से जुड़े 9 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहक

हमें फॉलो करें Jio True 5G नेटवर्क से जुड़े 9 करोड़ से ज्‍यादा ग्राहक
नई दिल्ली , शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (20:07 IST)
  • कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में JioAirFiber को मिली मजबूत शुरुआत 
  • Jio ने 47 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा किया पार 
  • जियो का शुद्ध लाभ बढ़कर 5445 करोड़ हुआ
Jio True 5G Network : रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जब अक्‍टूबर 2022 में रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क के रोलआउट की घोषणा की थी तो किसी को भी गुमान नहीं था कि रिलायंस जियो का 5जी रोलआउट दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट साबित होगा। देशभर में उपलब्ध रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से 9 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े हुए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों में यह बात सामने आई।

कंपनी ने बताया कि जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 31.5 फीसदी बढ़कर 38.1 अरब जीबी तक जा पहुंची है और साथ ही रिलायंस जियो के पूरे डेटा ट्रैफिक का करीब एक चौथाई ट्रैफिक अब जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर शिफ्ट हो गया है। इस हिसाब से 9 अरब जीबी से अधिक का डेटा ट्रैफिक लोड अब जियो का 5जी नेटवर्क संभाल रहा है। रिलायंस जियो पर बात करने का समय भी बढ़कर 1.37 ट्रिलियन मिनट हो गया है।
webdunia

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने इस मौके पर कहा, जियो ने दुनिया का सबसे तेज़ 5जी रोलआउट पूरा कर लिया है और अब यह पूरे भारत में उपलब्ध है। JioAirFiber को लेकर ग्राहकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है, खासतौर पर टियर 3 और 4 के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में JioAirFiber को मजबूत शुरुआत मिली है। अगली पीढ़ी के नेटवर्क, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और सभी ग्राहक समूहों के लिए विशेष रूप से निर्मित उत्पादों में जियो का निवेश आने वाले वर्षों में स्थाई वृद्धि सुनिश्चित करेगा।
ALSO READ: Jio 2024 के लिए भारत का सबसे मजबूत ब्रांड, LIC और SBI को पीछे छोड़ा
रिलायंस जियो ने आर्थिक मोर्चे पर भी शानदार नतीजे पेश किए हैं, जियो का शुद्ध लाभ बढ़कर 5,445 करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि कंपनी की प्रति ग्राहक प्रति महीने औसत राजस्व में कोई खास बढ़त देखने को नहीं मिली, परंतु इंडस्ट्री के जानकार इसका मुख्य कारण 5जी नेटवर्क पर की जा रही टेस्टिंग को मानते हैं जिसके लिए ग्राहकों से कोई पैसा नहीं वसूला जा रहा है। जियो का ग्राहक बेस भी 47 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राम मंदिर पर फैसला सुनाने वाले जजों को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता