महाराष्ट्र, दिल्ली और ओड़िशा में 2800 से ज्यादा कोरोना केस, 11 लोगों की मौत

Webdunia
गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (23:01 IST)
मुंबई/दिल्ली/भुवनेश्वर। महाराष्ट्र, दिल्ली और ओड़िशा में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि इसी अवधि में11 लोगों की मौत हो गई। 
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में 1,887 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,91,276 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 6 और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,214 हो गई।
 
इससे पहले महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,913 मामले सामने आए थे जबकि 5 मरीजों की मौत हुई थी। संक्रमण के नए मामलों में राजधानी मुंबई में सर्वाधिक 838 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई।
 
स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,190 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके साथ ही, ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 79,30,793 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या वर्तमान में 12,269 है। संक्रमण से ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत बनी हुई है।
 
ओडिशा में 350 से ज्यादा मरीज : ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 355 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,26,121 हो गई। नए संक्रमितों में 80 बच्चे भी शामिल हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,168 पर पहुंच गई। 
 
बुलेटिन के अनुसार, ओडिशा में फिलहाल कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,148 है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 403 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,14,752 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 2.14 प्रतिशत बनी हुई है।
 
दिल्ली में 700 से ज्यादा मामले : दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 702 नए मामले सामने आए एवं 4 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि नए मामले पिछले दिन की गई 15,632 जांच से सामने आए। इन नये मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,97,054 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 26,446 हो गई।
 
यहां आज संक्रमण दर 4.49 फीसद रही। बुधवार को कोविड-19 के 945 नए मामले सामने आए थे और छह मरीजों की मौत हो गई थी। कल संक्रमण दर 5.55 फीसद थी। (एजेंसी/वेबदुनिया)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

Chhattisgarh : बीजापुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, तलाशी अभियान जारी

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

स्वदेशी और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा दें, पर्यावरण की रक्षा करें : मोहन भागवत

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

अनमोल बिश्नोई की फोन रिकॉर्डिंग की जांच करेगी पुलिस

अगला लेख
More