महाराष्ट्र में कोरोना के 2500 से ज्यादा केस, तमिलनाडु में 2033 मामले

Coronavirus infection
Webdunia
शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 (23:41 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2515 मामले सामने आए, वहीं तमिलनाडु में 2033 मामले सामने आए। राजधानी दिल्ली में संक्रमण के 700 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। 
 
महाराष्ट्र में नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,29,910 हो गई, जबकि 6 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,051 पर पहुंच गई है। राज्य में बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को अधिक मामले सामने आए हैं। बृहस्पतिवार को 2,289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
 
अधिकारी ने कहा कि बीते 24 घंटे में 2,449 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 78,67,280 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,579 रह गई है। वहीं, मुंबई में शुक्रवार को संक्रमण के 299 मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई। 
 
दिल्ली में 712 नए मामले : दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 712 नए मामले सामने आए और महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 4.47 प्रतिशत दर्ज की गई है। बुलेटिन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,47,025 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 26,298 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 
तमिलनाडु में 2033 केस : तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 2,033 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35,28,384 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 38,032 पर पहुंच गई। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अभी कोविड के 16,153 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
हिमाचल के अस्पताल में मास्क अनिवार्य : हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसके चलते हमीरपुर के डॉ.  राधाकृष्णन सरकारी कॉलेज और अस्पताल में मरीजों तथा उनके साथ आने वालों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
 
चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 597 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,322 हो गई थी। राज्य में कोरोना संक्रमण से 3 और मरीजों की मौत हो गई थी, जिससे मृतकों की संख्या 4,133 पर पहुंच गई थी।
छत्तीसगढ़ में 627 नए मामले : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 627 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,61,881 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, वहीं 422 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख