केरल में 2000 से ज्यादा Coronavirus केस, कर्नाटक में 1033

Webdunia
शनिवार, 1 जनवरी 2022 (20:47 IST)
तिरुवनंतपुरम/बेंगलुरु। कोरोनावायरस (Coronavirus) के शनिवार को केरल में 2,435 और कर्नाटक में 1,033 नए मामले सामने आए हैं। दोनों राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है। 
 
केरल में शनिवार को 2,435 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,40,487 हो गई। वहीं, 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 48,035 हो गई।
 
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मौत के शनिवार के आंकड़े के अलावा राज्य में कोरोना से मौत के नए मामलों में 219 ऐसे मामले भी शामिल हैं, जिन्हें केंद्र के नए दिशानिर्देशों एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर आधारित अपील मिलने के बाद कोरोना से हुई मौत के आंकड़े में शामिल किया गया।
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल 18,904 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 10.7 फीसदी अस्पताल में भर्ती हैं। आज 2,704 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,81,981 हो गई।
 
कर्नाटक में 1033 मामले : कर्नाटक में शनिवार को संक्रमण के 1,033 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,08,370 हो गई। वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 38,340 हो गई। राज्य में 9,386 मरीजों का उपचार चल रहा है।
 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि आज 354 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,60,615 हो गई। नए मामलों में से सबसे ज्यादा 810 मामले शहरी बेंगलुरु से सामने आए हैं।
आंध्र में एक्टिव मरीज 1200 से ज्यादा : आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 176 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,227 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में शनिवार सुबह नौ बजे तक संक्रमण के 176 मामले सामने आए और 103 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।
 
राज्य में इस अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। बुलेटिन में बताया गया कि अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,77,321 हो गई। वहीं, कुल 20,61,599 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 14,495 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में तीन दिन पहले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,049 थी जो अब बढ़कर 1,227 हो गई। विशाखापत्तनम जिले से संक्रमण के सबसे ज्यादा 40 मामले सामने आए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

इस बार कश्मीर के चुनाव मैदान में हैं 25 पूर्व आतंकी, अलगाववादी और जमायते इस्लामी के सदस्य

300 साल पुरानी भोग प्रथा, 2014 में मिला GI टैग, अब प्रसाद में पशु चर्बी, क्‍या है Tirupati Controversy?

चित्तौड़गढ़ के एक गांव में पाषाण युग की शैल चित्रकारी मिली

संभल में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, 20 दिन पहले जेल से रिहा आरोपी ने मारी गोली

प्रियंका पर रीजीजू का पलटवार, संसदीय परंपराओं की याद दिलाई

अगला लेख
More