संसद का मानसून सत्र समाप्त, कई महत्वपूर्ण विधेयक हुए पास

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (23:57 IST)
Monsoon session of Parliament ends : संसद का हंगामेदार मानसून सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया, जिसमें केंद्रीय बजट को मंजूरी दी गई। इस सत्र के दौरान लोकसभा ने वित्त विधेयक, 2024 और विनियोग विधेयक, 2024 सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए। इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक, 2024 और भारतीय वायुयान विधेयक, 2024 को भी लोकसभा ने मंजूरी दी। वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और सपा सदस्य जया बच्चन के बीच नोंकझोंक भी हुई।
 
इस सत्र के दौरान हमलावर विपक्ष ने केंद्रीय बजट में मध्यम वर्ग की कथित अनदेखी, कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानदारों के नाम प्रदर्शित करने के उत्तर प्रदेश सरकार के विवादास्पद आदेश, वक्फ (संशोधन) विधेयक जैसे मुद्दों पर राजग सरकार को घेरने की कोशिश की। इस विधेयक को संयुक्त समिति को भेजा गया है।
 
शुक्रवार को राज्यसभा के सभापति धनखड़ और विपक्षी दलों के बीच असहज संबंध सामने आए, जिसके बाद जया बच्चन के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हुई और विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया। संसद का यह सत्र 22 जुलाई को शुरू हुआ और 23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश किया।
ALSO READ: वक्फ बोर्ड बिल पर चल रही थी बहस, संसद में सो गए राहुल गांधी?
इस सत्र में लोकसभा और राज्यसभा की 15-15 बैठकें हुईं। यह सत्र मूल रूप से 12 अगस्त को समाप्त होने वाला था, लेकिन शुक्रवार को ही दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, बजट सत्र के दौरान लोकसभा की उत्पादकता लगभग 136 प्रतिशत और राज्यसभा की उत्पादकता लगभग 118 प्रतिशत रही।
 
इस सत्र के दौरान लोकसभा ने वित्त विधेयक, 2024 और विनियोग विधेयक, 2024 सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए। इसके साथ ही जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक, 2024 और भारतीय वायुयान विधेयक, 2024 को भी लोकसभा ने मंजूरी दी।
ALSO READ: बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमले, संसद में बोले जयशंकर
इस सत्र के दौरान वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन के लिए लोकसभा में एक विधेयक पेश किया गया। विपक्षी सदस्यों के विरोध के बीच विधेयक को संसद की एक संयुक्त समिति को भेज दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा से पहले बताया कि इस सत्र में 15 बैठकें हुईं जो 115 घंटे तक चलीं और सदन की कार्य उत्पादकता 136 प्रतिशत रही।
 
सदन में 22 जुलाई को ओलंपिक खेलों के लिए भारत की तैयारी के संबंध में नियम 193 के तहत अल्पकालिक चर्चा हुई और 31 जुलाई को देश के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन के कारण जानमाल के नुकसान के मुद्दे पर नियम 197 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया।
ALSO READ: बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमले, संसद में बोले जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में अस्थिरता की स्थिति पर और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने के मुद्दे पर संसद में वक्तव्य भी दिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह बोले, आतंकवाद के खिलाफ ठोस रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है सरकार

LG मनोज सिन्हा गरजे, आतंकियों को शरण दोगे तो घर जमींदोज कर देंगे, यही न्याय का तकाजा है

प्रियंका गांधी ने बताया, कैसे करना चाहती है वायनाड की सेवा?

राहुल गांधी के लेख पर बवाल, पूर्व राज परिवारों के सदस्य बुरी तरह भड़के

महंगा पड़ेगा पराली जलाना, मोदी सरकार ने डबल किया जुर्माना

अगला लेख
More