Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मोदी ने की RBI के फैसले की सराहना, कहा- मध्यम वर्ग को मिलेगी मदद

हमें फॉलो करें मोदी ने की RBI के फैसले की सराहना, कहा- मध्यम वर्ग को मिलेगी मदद
, शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (15:29 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में कटौती के फैसले का शुक्रवार को स्वागत करते हुए कहा कि इन घोषणाओं से नकदी में सुधार होगा, बचत होगी और मध्यम वर्ग और कारोबारी वर्ग को मदद मिलेगी।
ALSO READ: RBI के उपायों को निर्मला सीतारमण ने सराहा, घटी दर का लाभ ग्राहकों को देने की अपील
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि आरबीआई ने आज हमारी अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं से तरलता में सुधार होगा, बचत होगी तथा मध्यम वर्ग और कारोबारी वर्ग को मदद मिलेगी।
ALSO READ: Corona Virus: एक्शन में RBI, बड़ी कटौती का ऐलान, 3 माह तक टल सकती है EMI
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती सहित कई निर्णयों की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि कर्ज की ईएमआई चुकाने में 3 महीने की छूट दी जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus : चिकित्सा उत्पाद बनाने वाली छोटी इकाइयों को 50 लाख रुपए का ऋण देगी सिडबी