कलबुर्गी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस सभा को देखकर लग रहा है कि आप मई की गर्मी तो सहन कर सकते हो लेकिन कांग्रेस की सरकार नहीं सहन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने तय कर लिया है कि पांच साल बर्बाद हो गए अब एक पल को भी बर्बाद नहीं होने देना है। ये चुनाव कर्नाटक के नौजवानों, किसानों और महिलाओं का भाग्य बदलने के लिए है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का नाम आते ही कांग्रेस में एक परिवार की नींद उड़ जाती हैं।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जनरल के एस थिमैया और के एम करिअप्पा जैसे कई राष्ट्रीय नायकों का अपमान किया। उन्होंने पूछा, 'हम वंदे मातरम का अपमान करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?'