देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ के बाद रविवार को बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। सुबह केदारनाथ के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री बद्रीनाथ पहुंचे। मंदिर परिसर में प्रवेश करने पर मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद मोदी ने मंदिर के गर्भगृह जाकर भगवान विष्णु की आराधना की। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय जनता मौजूद थी जिनका मोदी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुफा में ध्यान लगाने के बाद आज सुबह बाहर आए और एक बार फिर केदारनाथ मंदिर गए। मंदिर में पूजा के बाद वह लोगों से मिले और फिर बद्रीनाथ पहुंच गए।
केदारनाथ में पूजा के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा है कि आध्यात्मिक चेतना की भूमि पर जाने के पहले मुझे वर्षों से अवसर मिलता रहा है। वहां का जो विकास का मिशन है उसमें प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मैं भगवान से मांगता नहीं हूं। मांगना मेरी प्रवृति नहीं है।