Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सुकन्या समृद्धि योजना पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, PPF और वरिष्ठ नागरिकों की जमाओं पर भी बढ़ी दर

हमें फॉलो करें सुकन्या समृद्धि योजना पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, PPF और वरिष्ठ नागरिकों की जमाओं पर भी बढ़ी दर
नई दिल्ली , गुरुवार, 20 सितम्बर 2018 (12:22 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने चुनाव से पहले कई योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की है। इससे समाज सभी वर्गों को फायदा होगा।
 
 
वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों को गुरुवार को संशोधित किया जो 1 अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक के लिए प्रभावी रहेंगी। यह दरें सुकन्या समृद्धि योजना, लोक भविष्यनिधि योजना और किसान विकास-पत्र पर भी लागू होंगी।
 
सरकार द्वारा गुरुवार की गई घोषणाओं के मुताबिक पीपीएफ पर अब ब्याज 7.6 फीसदी के स्थान पर 8 प्रतिशत मिलेगा। सुकन्या समृद्धि योजना में 0.4 फीसदी ब्याज दर बढ़ाई गई है। अब 8.1 के स्थान पर 8.5 प्रतिशत की दर से इस योजना में जमा की गई राशि पर ब्याज मिलेगा।
 
किसान विकास पत्र पर 7.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। किसान विकास पत्र की परिपक्वता अवधि भी कम करके 118 महीने के स्थान पर 112 महीने कर दी गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को जमा पर 8.3 प्रतिशत के स्थान पर अब 8.7 फीसदी ब्याज मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी का हमला, रक्षामंत्री सीतारमण का झूठ पकड़ा गया, इस्तीफा दें