जून तक होंगे करीब 48 करोड़ मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ता

Webdunia
गुरुवार, 29 मार्च 2018 (22:31 IST)
नई दिल्ली। सस्ते डाटा और स्मार्टफोन के दम पर देश में मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है और इस साल जून तक इसके 47 करोड़ 80 लाख पर पहुंचने का अनुमान है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने कनतार-आईएमआरबी के साथ किए गए एक संयुक्त अध्ययन की आज यहाँ जारी रिपोर्ट में यह बात कही है।


इसमें कहा गया है कि जून तक मोबाइल इंटरनेट के शहरी उपभोक्ताओं की संख्या 29.1 करोड़ और मोबाइल इंटरनेट के ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या 18.7 करोड़ पर पहुँच जाएगी। मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या दिसंबर 2016 की तुलना में 17.22 प्रतिशत बढ़कर 45.6 करोड़ रही थी।

इसी अवधि के दौरान मोबाइल इंटरनेट के शहरी उपभोक्ताओं की संख्या 18.64 फीसदी तथा ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या 15.03 फीसदी बढ़ी थी। आने वाले समय में शहरों में मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या में गिरावट आने की संभावना नहीं है।

अभी 59 प्रतिशत शहरी आबादी मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करती है। ग्रामीण आबादी का सिर्फ 18 प्रतिशत मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ता है और इसमें आने वाले समय में वृद्धि की उम्मीद है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं में आधे युवा हैं।

शहरी इलाकों में 46 प्रतिशत और  ग्रामीण इलाकों में 57 प्रतिशत मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ता युवा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी उम्र 25 से 44 साल के बीच है। युवा छात्र डाटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कामकाजी महिलाएं सोशल नेटवर्किंग और ब्राउजिंग ज्यादा करती हैं तो गैर-कामकाजी महिलाएं टेक्स्ट चैटिंग ज्यादा करती हैं।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वॉयस कॉलिंग पर उपभोक्ताओं के खर्च में वर्ष 2013 से ही लगातार गिरावट आ रही है। आने वाले समय में इसमें और कमी आने की उम्मीद है क्योंकि वीडियो कॉलिंग और ऑनलाइन कॉलिंग की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इसके परिणामस्वरूप डाटा पर होने वाला खर्च बढ़ा है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

राम मंदिर में सफाई करने वाली युवती से 9 लोगों ने किया गैंगरेप

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

Retail Inflation : अगस्त में बढ़ी महंगाई, 3.65 फीसदी रही खुदरा मुद्रास्फीति

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, कई लोग दबे, बचाव कार्य जारी

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Haryana Election : हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हुए कांग्रेस में शामिल

The Midwife’s Confession के जरिए सामने आया बिहार में नवजात बच्चियों की हत्या का घिनौना सच

हमें जिताइए, लाडकी बहिन योजना की राशि दोगुना कर 3000 कर देंगे

अगला लेख
More