Banswara Rajasthan News: राजस्थान में सत्तारूढ़ दल के विधायक को इंसाफ के लिए डीएसपी के पांव छूने पड़ें, इंसाफ गुहार लगानी पड़े तो निश्चित ही शर्मनाक बात है। मामला राज्य के बांसवाड़ा का है, जहां गढ़ी विधानसभा से भाजपा विधायक कैलाश मीणा (MLA Kailash Meena) को इंसाफ के लिए डीएसपी के पांव छूने पड़े। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विधायक के पुलिस पर आरोप : भाजपा विधायक कैलाश मीणा ने गढ़ी थानाधिकारी पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस जनता की शिकायतों को अनदेखा कर रही है और भू-माफियाओं को संरक्षण दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस थाना क्षेत्र में आदिवासियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस पर भूमाफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए विधायक मीणा ने कहा कि जमीन विवादों में जानबूझकर देरी की जा रही है। विधायक ने अपने समर्थकों के साथ थाने पर धरना भी दिया।
क्यों नाराज हैं विधायक : धरने के सूचना मिलने पर गढ़ी के डिप्टी एसपी सुदर्शन पालीवाल मौके पर पहुंचे और विधायक को आश्वासन दिया कि शिकायतों को वरिष्ठ अधिकारियों तक भेजा गया है। इसी बीच, विधायक ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए पालीवाल के पांव छू लिए। विधायक की नाराजगी मुख्य वजह दो प्रमुख मामलों में पुलिस की निष्क्रियता बताई जा रही है। मीणा पार्टी के एक कार्यकर्ता के पोते की खुदकुशी और एक अन्य व्यक्ति के जमीन विवाद में थाने पर पहुंचे थे। विधायक कैलाश मीणा के मामलों का समाधान कब निकलता इसका तो फिलहाल पता नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर डीएसपी के पांव छूने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala