राजस्थान में BJP को झटका, करणपुर उपचुनाव में मंत्री सुरेन्द्रपाल टीटी हारे

कांग्रेस के रूपिंदर सिंह 11 हजार से ज्यादा वोटों से जीते

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 जनवरी 2024 (16:04 IST)
  • आप उम्मीदवार तीसरे स्थान पर 
  • कांग्रेस प्रत्याशी के निधन से स्थगित हुआ था चुनाव 
  • टीटी को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था
Rajasthan by election : राजस्थान के गंगानगर (Ganganagar) जिले की श्रीकरणपुर (Srikaranpur) विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह (Rupinder Singh) ने भाजपा सरकार के मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी (Surendrapal Singh) 11 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया। आप के पृथ्वीपाल सिंह तीसरे स्थान पर रहे। 
 
कांग्रेस प्रत्याशी के निधन से चुनाव स्थगित : श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी और कांग्रेस की ओर से कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह उम्मीदवार थे।
 
सत्तारूढ़ भाजपा ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया था। बाद में उन्हें कृषि विपणन विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग व अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ विभाग भी आवंटित किए गए।

जनता ने भाजपा को सबक सिखाया : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर की जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इलाके की जनता ने सत्तारूढ़ भाजपा को सबक सिखाया है। इस जीत के साथ ही राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 70 हो गई है जबकि भाजपा के विधायकों की संख्या 115 है। 
 
गहलोत ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि करणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत दिवंगत गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है। उन्होंने लिखा कि करणपुर की जनता ने भाजपा के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता एवं नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा

भोपाल में 8 हजार पेड़ काटने की तैयारी के विरोध में प्रदर्शन, पेड़ों से चिपककर और रक्षा सूत्र बांध कर विरोध प्रदर्शन

Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

अगला लेख