अहमदाबाद में सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

Webdunia
शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (19:03 IST)
Road accident in Ahmedabad : गुजरात के अहमदाबाद जिले में एक मिनी ट्रक एक खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे मिनी ट्रक में सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुःख व्यक्त किया और प्रत्‍येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की।
 
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक अमित वसावा ने बताया कि यह घटना राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर बगोदरा गांव के पास सुबह करीब 11 बजे हुई। उन्होंने बताया कि पीड़ित पड़ोसी सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला से अहमदाबाद लौट रहे थे।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुःख व्यक्त किया और प्रत्‍येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद अहमदाबाद रेंज के महानिरीक्षक प्रेम वीर सिंह मौके पर पहुंचे।
 
सिंह ने कहा, मिनी ट्रक लोगों को ले जाने के लिए नहीं था, लेकिन उसमें 23 लोगों को ले जाया जा रहा था। टायर पंचर हो जाने के बाद सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से यह मिनी ट्रक टकरा गया। हादसे में दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए।
 
उन्होंने कहा कि मृतक और घायल व्यक्ति खेड़ा जिले के कपडवंज तालुका के एक गांव के रहने वाले थे और सुरेंद्रनगर के चोटिला शहर में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे।
 
पीएमओ इंडिया ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, अहमदाबाद जिले में बावला-बागोदरा राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर दुःख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।
 
उसने कहा, प्रत्‍यके मृतक के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50000 रुपए दिए जाएंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर हादसे में लोगों की मौत पर दुःख व्यक्त किया। (फोटो सौजन्‍य : टि्वटर)
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Mock dril: मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित 5 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी

शहबाज शरीफ पहुंचे ISI मुख्यालय, क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रमों पर ली जानकारी

Indus Water Treaty : PM मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश जो पानी भारत का है, वह अब भारत के ही काम आएगा

महबूबा ने एलजी को पत्र लिखकर कहा, पहलगाम पर सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया मनमानी कार्रवाई जैसी

बेटियां बढ़ा रही हैं प्रदेश का मान, सम्मान और गौरव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अगला लेख
More