देश में Metro ने रचा इतिहास, पहली बार नदी के अंदर दौड़ी ट्रेन

Webdunia
गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (13:04 IST)
कोलकाता। देश की सबसे पुरानी कोलकाता मेट्रो ने बुधवार को पहली बार हुगली नदी के अंदर 520 मीटर नीचे सुरंग में दौड़कर इतिहास रच दिया। ट्रेन के इस सफल परीक्षण में केवल अधिकारी और इंजीनियर सवार थे। इस मेट्रो का परिचालन लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आम जनता के लिए शुरू हो सकता है। यह भारत में पहली बार हुआ है, जबकि दुनियाभर में दुर्लभ है।

खबरों के अनुसार, देश में पहली बार एक नदी के अंदर सुरंग में मेट्रो के रेक ने ट्रेन दौड़ाकर एक और कारनामा कर दिखाया, जब मध्य कोलकाता में एस्प्लेनेड को प्रतिष्ठित हावड़ा स्टेशन से जोड़ने वाले मार्ग में हुगली नदी के पानी के 520 मीटर नीचे सुरंग के जरिए एक सफल परीक्षण किया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी। मेट्रो की इस ट्रेन में केवल अधिकारी और इंजीनियर सवार थे। यह हुगली के नीचे से होती हुई कोलकाता से हावड़ा पहुंची। मेट्रो के GM उदय कुमार रेड्डी ने कहा कि उम्मीद है कि नदी के नीचे बनी सुरंग में मेट्रो का परिचालन लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आम जनता के लिए शुरू हो सकता है।

इससे पहले इस तरह की मेट्रो देश में कहीं नहीं है। इस मेट्रो में सफर करना वास्तव में बेहद रोमांचित कर देने वाला होगा। हावड़ा से एस्प्लेनेड तक का मार्ग लगभग 4.8 किमी लंबा है, जिसमें से 520 मीटर हुगली नदी के नीचे सुरंग के जरिए होगा।

सुरंग पानी की सतह के स्तर से 32 मीटर नीचे है। इस सुरंग की पूरी लंबाई 10. 8 किमी अंडरग्राउंड है। अधिकारी ने कहा कि भूमिगत खंड के 4.8 किलोमीटर हिस्से पर परीक्षण जल्द ही शुरू होगा। इस खंड के चालू हो जाने के बाद हावड़ा मैदान देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बन जाएगा।

नदी के नीचे मेट्रो के लिए 2 सुरंगे बनाई गई हैं। यह ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का प्रमुख आकर्षण है। यात्रियों के लिए यह अलग अनुभव होगा, क्योंकि वे 1 मिनट से भी कम समय में लगभग आधा किलोमीटर तक पानी के नीचे से गुजरेंगे।फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में आज घोषणापत्र से जारी करेंगे कांग्रेस और भाजपा

परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

History Of Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहे वसंत नाईक

बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, क्या बोले CJI

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

अगला लेख
More