डोमिनिका जेल से PNB घोटाले का आरोपी और भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी की पहली तस्वीर सामने आई है। इसमें मेहुल चोकसी को लोहे के गेट के पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है। लोहे का गेट लॉक-अप रूम की तरह दिख रहा है।
मेहुल चोकसी की कुछ और तस्वीरें भी वायरल हुई है। एक तस्वीर में वो अपने हाथ को दरवाजे से बाहर निकालकर दिखाता हुआ नजर आ रहा है। इस हाथ पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। चोकसी का आरोप है कि उसके साथ जेल में मारपीट की गई है।
इस बीच एंटीगुआ और बारबुडा पुलिस प्रमुख एटली रॉडने ने इस बात से इनकार किया कि हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का पुलिस ने अपहरण किया था।
उल्लेखनीय है कि 25 मई को चोकसी कथित तौर पर एंटीगुआ से लापता हो गया था, जिसके बाद उसे डोमिनिका से हिरासत में लिया गया। चोकसी फिलहाल डोमिनिका में CID की कस्टडी में है। उसे 4 दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था।