Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Article 370 को लेकर महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई यह आशंका...

हमें फॉलो करें Mehbooba Mufti
श्रीनगर , शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (22:26 IST)
Mehbooba Mufti's big statement : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन की गतिविधियां संकेत दे रही हैं कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) से जुड़ी याचिकाओं पर सुनाया जाने वाला फैसला देशहित के खिलाफ होने की आशंका है।
 
मुफ्ती ने अनंतनाग में कहा, शुक्रवार रात से हम देख रहे हैं कि विभिन्न दलों, विशेषकर पीडीपी के कार्यकर्ताओं के नाम वाली सूचियां थानों के माध्यम से ली जा रही हैं और ऐसा लगता है कि कोई ऐसा निर्णय आने वाला है जो इस देश और जम्मू-कश्मीर के पक्ष में न हो।
 
भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए, कुछ एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित करना शीर्ष अदालत की जिम्मेदारी है कि वह भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे को आगे न बढ़ाए, बल्कि देश और उसके संविधान की अखंडता को बरकरार रखे।
 
मुफ्ती ने कहा कि अदालत के फैसले से यह स्पष्ट होना चाहिए कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने का निर्णय अवैध, असंवैधानिक था। उन्होंने कहा कि यह फैसला जम्मू-कश्मीर और यहां के लोगों से किए गए वादों के खिलाफ था।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी का प्रियंका से संवाद- बोले- बताओ कोई रह गया है क्या?