आर्टिकल 370 हटने के 4 साल पूरे होने पर महबूबा मुफ्ती ने किया यह बड़ा दावा...

Webdunia
शनिवार, 5 अगस्त 2023 (18:35 IST)
Mehbooba Mufti's big claim : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निरस्त किए जाने के 4 साल पूरे होने पर उन्हें और उनकी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है, जबकि कई अन्य को हिरासत में लिया गया है।
 
महबूबा ने ट्वीट किया, आज मुझे और मेरे पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। आधी रात को पुलिस द्वारा पार्टी के कई लोगों को अवैध तरीके से हिरासत में लिए जाने के बाद शनिवार को यह कार्रवाई की गई। सर्वोच्च अदालत में (जम्मू-कश्मीर में) सामान्य स्थिति के बारे में भारत सरकार के झूठे दावों का मानसिक उन्माद से प्रेरित उसके कार्यों से पर्दाफाश हो गया है।
 
पीडीपी प्रमुख ने कहा, एक तरफ पूरे श्रीनगर में कश्मीर के लोगों से अनुच्छेद-370 के निरस्त होने का जश्न मनाने का आह्वान करने वाले बड़े-बड़े बैनर लगाए गए हैं, जबकि लोगों की वास्तविक भावना को दबाने के लिए बल प्रयोग किया जा रहा है।
 
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, उम्मीद है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ऐसे समय में इन घटनाक्रमों पर संज्ञान लेगा, जब अनुच्छेद-370 पर सुनवाई हो रही है। केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निरस्त कर तत्कालीन राज्य को दो केंद्र-शासित प्रदेशों-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था।
 
पीडीपी प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद-370 निरस्त होने के चार साल पूरे होने पर पार्टी को शांतिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार करने के बाद आधी रात को पार्टी नेताओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। प्रवक्ता ने बताया कि शेर-ए-कश्मीर पार्क के पास पीडीपी मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़कों को सील कर दिया गया है और किसी भी कर्मचारी को कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
 
वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) द्वारा जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि उसके पार्टी मुख्यालय नवा-ए-सुबह को भी सील कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। नेकां और पीडीपी नेताओं के खिलाफ कथित कार्रवाई को लेकर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Lebanon Pagers Blast News : लेबनान में दुनिया का सबसे बड़ा पेजर ब्लास्ट, अब तक 8 की मौत, 2,750 घायल

Atishi Marlena: भोपाल के बैरसिया में खेती भी कर चुकी हैं आतिशी मर्लेना

मनोज जरांगे ने फिर भरी हुंकार, शुरू किया मराठा आरक्षण के लिए अनिश्चितकालीन अनशन

Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक आने दिनों में संसद में पारित होगा, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान

स्वाति मालीवाल का खुलासा, क्या है अफजल गुरु से आतिशी के परिवार का कनेक्शन?

सभी देखें

नवीनतम

छतरपुर में BJP मेंबर बनने से इनकार करने पर पिटाई, 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा

योगी आदित्यनाथ बोले कि पहले जो अशांति फैलाते थे, वे अब बेचैन हैं

10 साल बाद जम्मू कश्मीर में चुनाव, रोचक तथ्य जानकर हो जाएंगे हैरान

Lebanon Pagers Blast News : लेबनान में दुनिया का सबसे बड़ा पेजर ब्लास्ट, अब तक 8 की मौत, 2,750 घायल

Jammu and Kashmir Assembly Elections: पहले चरण में 35 हजार से अधिक कश्मीरी पंडित मतदान के पात्र

अगला लेख
More