Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जयशंकर की अध्यक्षता में अफगान संकट पर विपक्षी दलों के साथ आज बैठक

हमें फॉलो करें जयशंकर की अध्यक्षता में अफगान संकट पर विपक्षी दलों के साथ आज बैठक
, गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (08:32 IST)
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के संकट को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की अध्यक्षता में 26 अगस्त को 11 बजे बैठक बुलाई गई है। विदेश मंत्री अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के बारे विपक्षी दलों को अवगत कराएंगे। बैठक मुख्य समिति कक्ष, संसद भवन, नई दिल्ली में होगी। ईमेल के जरिए आमंत्रण भेजकर सभी संबंधित लोगों से शरीक होने का अनुरोध किया गया है।

 
सदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी देते कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर राजनीतिक पार्टियों के संसदीय दलों के नेताओं को अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे। इस बैठक में विदेश मंत्री के अलावा संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लोकसभा उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा में नेता सदन और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उपनेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी और राजकुमार सिंह मौजूद रहेंगे।

 
विपक्षी दलों के नेताओं में ममता बनर्जी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी से प्रोफेसर सौगत रॉय और सुखेंदु शेखर रॉय, समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर राम गोपाल यादव, बसपा से सतीश मिश्रा, पूर्व रक्षा मंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, भाकपा सांसद बिनॉय विश्वम समेत अन्य नेता बैठक में शामिल हो सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rajasthan Panchayat election : राजस्थान के 6 जिलों में मतदान