Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

12वीं बोर्ड व पेशेवर कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं को लेकर राजनाथ की अध्यक्षता में रविवार को होगी बैठक

Advertiesment
हमें फॉलो करें RajnathSingh
, शनिवार, 22 मई 2021 (15:39 IST)
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रविवार को राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक होगी जिसमें 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षाओं एवं पेशेवर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं को लेकर चर्चा होगी। शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

निशंक ने ट्वीट किया कि 23 मई 2021 को पूर्वाहन 11 बजे यह बैठक डिजिटल माध्यम से होगी जिसमें उनके (निशंक के) अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल होंगे। इस बैठक में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षामंत्री व सचिव हिस्सा लेंगे।

 
शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार इस बैठक में 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षाओं एवं पेशेवर पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं को लेकर चर्चा होगी। वहीं राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश को लिखे पत्र में केंद्रीय शिक्षामंत्री ने कहा कि स्कूली शिक्षा एवं सक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय तथा सीबीएसई छात्रों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित करने के विकल्पों पर विचार कर रहा है। 
 
इसमें कहा गया है कि उच्च शिक्षा विभाग भी उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए परीक्षा की तिथियों को अंतिम रूप देने के लिए विचार-विमर्श कर रहा है। कोविड-19 महामारी के कारण शिक्षा क्षेत्र पर काफी प्रभाव पड़ा है, खासतौर पर परीक्षा और प्रवेश परीक्षाओं पर इसका असर पड़ा है।

RajnathSingh
 
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित और 10वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई बैठक में किया गया था। ये परीक्षाएं 4 मई से 14 जून के बीच होनी थीं। इसके अलावा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट प्रवेश परीक्षा एवं कुछ अन्य परीक्षा स्थगित की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्‍या हवा और मिट्टी में है ब्लैक फंगस, क्‍या कहा डॉक्‍टरों ने, कैसे करें पहचान और इलाज?