बिहार में विपक्षी नेताओं की बैठक, राजधानी पटना में छिड़ा पोस्टर वार

विशेष प्रतिनिधि
गुरुवार, 22 जून 2023 (15:10 IST)
Meeting of opposition leaders in Patna: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर होने जा रही विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक से पहले सड़क पर पोस्टर वार छिड़ गया है। एक तरफ जहां विपक्षी नेताओं के पोस्टरों से पटना की सड़कें पट गई हैं, वहीं भाजपा ने भी विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कई पोस्टर लगाए हैं। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने तो विपक्ष के इस गठबंधन को 'ठगबंधन' करार दिया है। 
 
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच चुकी हैं। साथ दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी आज पटना पहुंचने की संभावना है। केजरीवाल पटना साहब भी जाएंगे। इस सड़क पर पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार साफ दिखाई दे रहा है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, एमके स्टालिन, अरविन्द केजरीवाल आदि के पोस्टर पटना की सड़कों पर दिखाई पड़ रहे हैं। 
एक पोस्टर में विपक्ष पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाया गया है- ठग्स ऑफ इंडिया, परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन। इसी तरह भाजपा द्वारा लगाए एक पोस्टर में लिखा गया है- ना विचारधारा, ना आदर्श, ना कोई राजनीतिक संस्कार, समाजवाद का ढोंग करने वालों को है सिर्फ कुर्सी से प्यार। ऐसे कई और पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें 23 जून की बैठक को लगाकर विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा गया है। 
 
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष की बैठक से भाजपा बौखला गई है। भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है। इस बीच, खबर है कि आम आदमी पार्टी का प्रमुख एजेंडा दिल्ली में लाया गया अध्यादेश होगा। इसके खिलाफ वे सभी दलों को राजी करने का प्रयास करेंगे। इस संबंध में विपक्षी दलों के लिए वह एक पत्र भी लिख चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचेंगे। 
हालांकि इस बैठक का प्रमुख एजेंडा 2024 का लोकसभा चुनाव होगा। सभी दल एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति पर भी चर्चा कर सकते हैं। साथ दिल्ली अध्यादेश, बेरोजगारी, महंगाई, उग्र राष्ट्रवाद सहित कई मुद्दों पर भाजपा को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
Edited by: Vriendra Singh Jhala
 
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

प्रतिशोध का कोई अंत नहीं होता, लोगों को असहनीय कीमत चुकानी पड़ती है : महबूबा मुफ्ती

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश, बोले- दोनों देशों से हमारे अच्छे संबंध

गृहमंत्री अमित शाह ने की हाईलेवल मीटिंग, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

PM मोदी बोले- नए विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा भारत, 2040 तक चंद्रमा पर होंगे भारतीय के कदम, मंगल और शुक्र भी हैं रडार पर

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद थर्राया पाकिस्तान, सताया और हमले का डर, क्या बोले रक्षा मंत्री

अगला लेख
More