Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ममता बनर्जी और प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की मुलाकात, पहला दौर खत्म, क्या मान गए जूनियर डॉक्टर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ममता बनर्जी और प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की मुलाकात, पहला दौर खत्म, क्या मान गए जूनियर डॉक्टर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (22:20 IST)
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच बातचीत का पहला दौर 16 सितंबर को कालीघाट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर पूरा हो गया। बैठक खत्म होने के बाद ममता बनर्जी निकलीं। इस बीच आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या की घटना में न्याय की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। 
ट्रेनी डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की जो 2 घंटे से अधिक समय तक चली। वार्ता के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर अपनी ओर से दो पेशेवर ट्रांसक्रिप्ट लेखकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पर सहमत हुए, जो बैठक का विवरण लेंगे और ट्रांसक्रिप्ट साझा करेंगे। 
 
राज्य सरकार के पत्र के जवाब में डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले की जांच में पारदर्शिता की अपनी मांग दोहराई। डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि प्रतिदिन कार्य को रिकॉर्ड किया जाए और सभी उपस्थित लोगों द्वारा उस पर हस्ताक्षर किए जाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JSW MG Motor एक्सेसिबल लग्जरी' खंड में उतरेगी, 4 कार करेगी लॉन्च