नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में आतंकी लॉन्च पैड पर एयरस्ट्राइक संबंधी खबरों को फर्जी करार दिया है। उन्होंने कहा कि एक भी गोली नहीं चली है और इस तरह की खबरें झूठी हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि सेना ने नियंत्रण रेखा (Line of Control) के पार आतंकवादियों के लॉन्च पैड (Terrorists Launch Pad) को निशाना बनाया है। सेना ने आज कहा कि नियंत्रण रेखा पर फायरिंग से संबंधित एक समाचार एजेंसी की ओर से दी गई खबर गलत है।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि नियंत्रण रेखा पर आज ना तो कोई फायरिंग हुई और न ही संघर्ष विराम उल्लंघन की कोई घटना हुई। सेना ने कहा है कि समाचार एजेंसी की यह खबर गत 13 नवंबर को हुई संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं के विश्लेषण पर आधारित है।
<
Reports of Indian Army's action in Pakistan-occupied Kashmir (PoK) across the Line of Control are fake: Indian Army Director General of Military Operations Lt Gen Paramjit Singh
(file photo) pic.twitter.com/uHlULDWydh
— ANI (@ANI) November 19, 2020
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
उल्लेखनीय है कि समाचार एजेंसी ने आज सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर सटीक हमले करते हुए कार्रवाई की है।
खबर में यह भी कहा गया है की सेना की यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की निरन्तर घुसपैठ कराए जाने के जवाब में की गई है। (वार्ता इनपुट के साथ)