Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल गांधी से ED की पूछताछ की जानकारी लीक होने पर भड़की कांग्रेस, गृह मंत्री अमित शाह को भेजा नोटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें rahul gandhi
, बुधवार, 15 जून 2022 (17:43 IST)
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) से पूछताछ की जा रही है। इस बीच ईडी की सवालों की जानकारी मीडिया में सामने आने पर कांग्रेस (congress) ने सवाल उठाते हुए गृह मंत्री, वित्त मंत्री और कानून मंत्री को नोटिस भेजा है।
 
खबरों के मुताबिक कांग्रेस द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस में न्यूज चैनलों पर चलने वाली तीन रिपोर्ट्स का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि इन चैनलों ने अज्ञात स्रोतों के हवाले से दावे किए थे कि पूछताछ के दौरान राहुल गांधी जवाब देने से बच रहे हैं और वकीलों की ओर से दी गई सलाह के आधार पर सवालों के जवाब दे रहे हैं। नोटिस में कहा गया कि सरकार को इस तरह से चीजों को जानबूझकर लीक नहीं करना चाहिए।
खबरों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से भेजे गए इस नोटिस को राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने तैयार किया है। कांग्रेस राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर आक्रामक है और दिल्ली समेत देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन चला रही है। 
rahul gandhi
कांग्रेस ने ऐलान किया है कि गुरुवार को वह देश के सभी राजभवनों का घेराव करेगी। रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों से इंकार किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नकली वॉशिंग पाउडर बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, 3 करोड़ रुपए का पाउडर बरामद