नई दिल्ली। सरकार ने रेलयात्रियों को राहत देते हुए एक लाख रुपए तक के टिकट बुक कराने के लिए डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) माफ करने का फैसला किया है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने 26 फरवरी को बैंकों को निर्देश जारी किया है।
रेल मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि यह राहत ऑनलाइन और टिकट काउंटर दोनों माध्यमों से टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों को दी जाएगी। इस संबंध में वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने 26 फरवरी को बैंकों को निर्देश जारी किया है।
इससे रेलवे में डिजिटल और नकद रहित लेनदेन को भी बढ़ावा मिलेगा। रेल मंत्रालय ने व्यय विभाग को बताया था कि आईआरसीटीसी वेबसाइट और टिकट काउंटरों पर होने वाली टिकटों की बिक्री से प्राप्त राशि रेल मंत्रालय के माध्यम से भारत की संचित निधि में जाती है और ऐसे लेनदेन को सरकारी प्राप्तियां समझा जाना चाहिए।
सरकारी लेनदेन पर हुए लाभ को जनता तक पहुंचना चाहिए और सरकार को भुगतान करते समय जनता पर एमडीआर प्रभार नहीं लगाया जाना चाहिए। (वार्ता)