मायावती बोलीं- केन्द्र में मजबूत नहीं 'मजबूर' सरकार चाहिए, गठबंधन पर लगाई शर्त

Webdunia
मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (18:59 IST)
नई दिल्ली। महागठबंधन को लेकर कांग्रेस और बसपा के बीच अभी से ही मतभेद उभरकर सामने आने लगे हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने स्पष्ट कर दिया है कि वह कांग्रेस के साथ तभी गठबंधन करेगी जब उसे सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। इससे पहले भी बयान आया था कि बसपा तीनों ही राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्ष में है।
 
बसपा प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगलवार को कहा कि बसपा तभी एक गठबंधन के तौर पर चुनाव लड़ेगी जब उसे सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। अलवर मॉब लिंचिंग मामले की निंदा करते हुए मायावती ने केन्द्र पर निशाना साधा और कहा कि यह संकीर्ण मानसिकता की करतूत है। इससे देश के लोकतंत्र को चोट पहुंची है। 
 
मायावती ने कहा कि इस मामले में कोर्ट से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि भाजपा इस मामले में कोई भी कदम नहीं उठाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को अपरिपक्व निर्णयों के लिए याद रखा जाएगा। इसी के चलते देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ीं और निर्दोष लोगों की जान चली गई। 
 
मायावती का यह बयान उन रिपोर्ट्स के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि बीएसपी चीफ ने कांग्रेस से चुनाव वाले सभी राज्यों में गठबंधन करने को कहा था। बता दें कि साल के अंत में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि आज कांशीराम की यह बात बड़ी सटीक बैठती है कि केंद्र में मजबूत नहीं मजबूर सरकार होनी चाहिए। क्योंकि गठबंधन की सरकार पर ज्यादा दबाव होता है और जिम्मेदारी भी अधिक होती है। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More