नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसका लक्ष्य नरेन्द्र मोदी नीत सरकार को सत्ता से बेदखल करना और उसका मिशन 2019 के आम चुनाव में समान विचारधारा वाली पार्टियों के समर्थन से 274 से ज्यादा सीटें हासिल करना है।
विपक्षी पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति के विस्तारित सत्र में कार्यसमिति के सदस्यों और अन्य नेताओं ने रविवार को 'मिशन 150' के बारे में बात नहीं की बल्कि 'मिशन 274+' के बारे में बात की, जो निचले सदन में साधारण बहुमत के 272 के आंकड़े से ज्यादा है।
उन्होंने यहां कहा कि कांग्रेस का मिशन नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा सरकार को सत्ता से हटाना है। हमारा मिशन 150 नहीं, बल्कि समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ हमारा मिशन 274+ है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मीडिया में एक गलत धारणा बनाई गई है और कई चैनल कह रहे हैं कि पार्टी ने 'कांग्रेस मिशन 150' रणनीति बनाई है। सीडब्ल्यूसी में रविवार को एक विस्तृत खाका पेश करते हुए पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा था कि पार्टी लोकसभा में अपनी मौजूदा 48 सीटों को 3 गुना करने का लक्ष्य आसानी से हासिल कर सकती है।
सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम ने विभिन्न राज्यों में सहयोगियों की मदद से पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर भी बात की थी और कहा था कि अगर पार्टी मजबूत गठबंधन करती है तो वह 300 का आंकड़ा भी छू सकती है। (भाषा)