कर्नल सोफिया कुरैशी पर विजय शाह के बयान से मायावती नाराज, जानिए क्या कहा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 मई 2025 (11:24 IST)
Vijay Shah news in hindi : बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में की गई मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी को बुधवार को अति-दुखद व शर्मनाक बताया।
 
मायावती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जब पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर की सफलता से पूरा देश उत्साहित है तो ऐसे में पहले विदेश सचिव और फिर सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य एवं अमर्यादित टिप्पणी जोश के इस माहौल को वास्तव में खराब करने वाली है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा एवं केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी को गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा एवं समरसता न बिगड़ने पाए।
<

1. पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य व अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, जो यह अति-दुखद व शर्मनाक।

— Mayawati (@Mayawati) May 14, 2025 >
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने बगैर नाम लिए कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहा था। उनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा ने इस मामले में उन्हें जमकर फटकार लगाई। कांग्रेस समेत सभी दलों ने उनकी कड़ी आलोचना करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की।
 
बयान पर बवाल मचने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि इसे अलग संदर्भ में ना देखा जाए, क्योंकि हमारी बहनों ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर पहलगाम हमले का बदला लिया है। विजय शाह ने माफी मांगते हुए कहा कि कहा मेरा मन विचलित है, दुखी है। ऐसे दुखी मन से भाषण देते हुए कोई बात निकल गई। मैं उसके लिए 10 बार माफी मांगता हूं। सोफिया बहन को मैं सैल्यूट करता हूं। वे उनकी सगी बहन से भी ज्यादा सम्मानित हैं।
 
कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर अभियान को लेकर भारत के पक्ष को मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा रहीं।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, जानिए क्या है सचाई

भारत का PAK पर सख्त एक्शन, उच्चायोग के एक और अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे की मोहलत

बाजार से तुर्की के सेब गायब, पाकिस्‍तान से दोस्‍ती पड़ी महंगी, भारी गुस्‍से में भारतीय, सोशल मीडिया में बायकॉट तुर्की ट्रेंड

PoK को खाली करे पाकिस्तान, गोली का जवाब गोली से, भारत का तगड़ा संदेश

भारत से पुराने रिश्‍ते और कई अहसानों के बावजूद आखिर क्‍यों अजरबैजान बना बैठा है पाकिस्‍तान का भाईजान?

सभी देखें

नवीनतम

BSF जवान की सुरक्षित वापसी से खुश हुआ परिवार, जानिए क्या कहा?

नहीं मान रहे ट्रंप, अब बोले- भारत और पाकिस्तान साथ में करें डिनर

सीडीएस चौहान और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी ऑपरेशन सिंदूर संबंधी जानकारी

जयराम रमेश का कटाक्ष, क्या अमेरिकी पापा ने रुकवा दी वॉर?

तिरंगा यात्रा में गरजे योगी आदित्यनाथ, भारत की तरफ जो उंगली उठाएगा, उसके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा

अगला लेख