मनीष सिसोदिया ने बताया, जेल में क्यों मालिश करा रहे थे सत्येंद्र जैन?

Webdunia
शनिवार, 19 नवंबर 2022 (12:20 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिनमें वह तिहाड़ जेल में बिस्तर पर लेटे और पैरों की मालिश कराते दिखते हैं। वीडियो पर बवाल मच गया और वरिष्‍ठ आप नेता और दिल्ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले में सफाई भी दी। जेल विभाग आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के अधीन आता है।
 
सिसोदिया ने कहा कि जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फिजियोथेरैपी की सलाह दी गई थी, लेकिन भाजपा उनकी बीमारी का मजाक बना रही है।

सिसोदिया ने कहा कि कानून में जेल में बंद आदमी को अधिकार है, यदि उसे बीमारी होती है तो इलाज दिया जाएगा। दूसरी जेलों में ऐसे Video मिल जाएंगे। कोर्ट ने ED को Video Leak ना करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद भाजपा ने वीडियो चलाया। यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। इस पर हम कार्रवाई करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि किसी की बीमारी का मज़ाक बनाकर हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश करना—BJP वालों इससे घटिया कुछ नहीं हो सकता। बाकायदा रिपोर्ट कहती है कि सत्येंद्र जैन को जेल में गिरने से चोट लगी। L5S1 Vertebra Damage हुई, सर्जरी में नर्व ब्लाक मिले और डॉक्टर ने लगातार फिजियोथैरेपी करने को कहा।
 
जैन (58) धनशोधन के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। वायरल वीडियो में जैन कुछ दस्तावेज पढ़ते दिखाई दे रहे हैं जबकि सफेद टी-शर्ट पहने व्यक्ति उनके पैरों की मालिश करते देखा जा सकता है।

भाजपा ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता तिहाड़ जेल में भी लेते हैं VVIP ट्रीटमेंट। देखिए, AAP के हवालाबाज मंत्री सत्येंद्र जैन कैसे कर रहे हैं जेल में ऐश!
 
 
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल के काले धन की जो तिजोरी है। उस काले धन की तिजोरी का एक पासवर्ड है और वह पासवर्ड सत्येंद्र जैन के पास है। अगर मसाज और चंपी नहीं करवाएंगे तो काली कमाई अरविंद केजरीवाल कैसे इस्तेमाल करेंगे?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी हाल में एक अदालत में दावा किया था कि जैन को तिहाड़ जेल के अंदर विशेष सुविधा प्रदान की जा रही है। संघीय जांच एजेंसी ने धनशोधन मामले में जैन की याचिका का विरोध करते हुए विशेष न्यायाधीश विकास ढल के समक्ष अपनी दलीलें पूरी कीं।
 
ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने कहा था कि अज्ञात लोगों ने जैन के पैरों की मालिश की। उन्हें विशेष भोजन भी दिया गया। उन्होंने अदालत को सीसीटीवी फुटेज भी दी थी और आरोप लगाया था कि जैन ज्यादातर समय या तो अस्पताल में या जेल में विभिन्न सुविधाएं प्राप्त करते हैं।
 
ईडी ने 30 मई को सत्येंद्र जैन और 2 अन्य को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। उन पर चार कंपनियों के जरिए धनशोधन करने का आरोप लगाया गया है।
 
जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा संदीप गोयल और जैन पर जेल में सुरक्षा के लिए 10 करोड़ रुपए की जबरन वसूली का आरोप लगाए जाने के कुछ दिन बाद, इस महीने की शुरुआत में, महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल को तिहाड़ जेल से स्थानांतरित कर दिया गया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में पहले चरण का मतदान, वायनाड उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

अगला लेख
More