सिसोदिया को मिली दिल्ली हाई कोर्ट से अंतरिम राहत, बीमार पत्नी को देखने घर पहुंचे

Webdunia
शनिवार, 3 जून 2023 (15:36 IST)
Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) उच्च न्यायालय (High Court) से अंतरिम राहत मिलने के बाद अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए शनिवार को तिहाड़ जेल से अपने आवास पहुंचे। हालांकि सिसोदिया के घर पहुंचने से पहले उनकी पत्नी सीमा (Seema) की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
 
आम आदमी पार्टी (आप) के सूत्रों ने बताया कि सीमा 'मल्टीपल स्केलेरोसिस' (प्रतिरक्षा तंत्र से संबंधित रोग) से पीड़ित हैं और उन्हें पिछले महीने भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पार्टी सूत्रों ने कहा कि उन्हें (सीमा को) लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया। सिसोदिया जेल वाहन में सुबह लगभग 9 बजकर 38 मिनट पर अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए एबी-17, मथुरा रोड स्थित आवास पहुंचे। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच घर के अंदर ले जाया गया।
 
सूत्रों ने कहा कि पत्नी की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जिसके कारण वे उनसे नहीं मिल सके। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार 'आप' नेता सिसोदिया को उनकी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दे दी थी।
 
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को सिसोदिया को उनके आवास पर ले जाने का निर्देश दिया था, जहां उन्हें सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दी गई है। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिसोदिया को सुरक्षा घेरे में सुबह करीब 9 बजे उनके आवास पर ले जाया गया जिन्हें शाम 5 बजे वापस जेल आना होगा।
 
सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को आबकारी घोटाले में उनकी कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया था और वे तब से हिरासत में हैं। उच्च न्यायालय ने 30 मई को सीबीआई के मामले में उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया था।
 
सिसोदिया को 9 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज किए गए मामले में गिरफ्तार किया गया था और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया था कि पत्नी से मुलाकात के लिए जेल से बाहर आने के दौरान सिसोदिया मीडियाकर्मियों से या अपने परिवार से इतर किसी अन्य व्यक्ति से बात नहीं करेंगे और वे फोन या इंटरनेट का इस्तेमाल भी नहीं करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

देश के नए CJI बने संजीव खन्ना, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, जानिए क्यों हो रही चर्चा?

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, दुनिया पर मंडरा रहा विश्व युद्ध का खतरा

Petrol Diesel Prices सप्ताह के प्रथम दिन पेट्रोल डीजल के भावों में हुआ परिवर्तन, जानें कि क्या हैं कीमतें

कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना जो डीवाई चंद्रचूड़ की जगह आज संभालेंगे चीफ जस्टिस का पदभार

Weather Updates: देश के अधिकांश भागों में होने लगा ठंड का एहसास, IMD का बारिश का अलर्ट

अगला लेख
More