मणिपुर में फिर चली गोलियां, 10 विपक्षी दलों के नेताओं ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

Webdunia
बुधवार, 21 जून 2023 (11:45 IST)
Manipur News : मणिपुर में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। राज्य के ईस्ट के थंगजिंग में मंगलवार रात को रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। इस बीच 10 विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्य में जारी हिंसा को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। 
 
अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी रुकने से पहले स्वचालित हथियारों से 15-20 गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। गोलीबारी की आवाज सुगनू से करीब दो किलोमीटर उत्तर में सुनी गई। कांगचुप क्षेत्र में गेलजैंग और सिंगडा से रुक-रुक कर गोलीबारी होने की भी सूचना मिली है।
 
बताया जा रहा है कि रात आठ बजे से रात साढ़े नौ बजे के बीच गेलजैंग और सिंगडा इलाकों से 4 से 5 गोलियां चलीं। गोलीबारी किसी को निशाना बनाकर नहीं की गई। दोनों स्थानों के बीच की दूरी दो किलोमीटर है। गोलीबारी के बाद असम राइफल्स के जवान दोनों स्थानों पर पहुंचे।
 
10 विपक्षी दलों का पीएम मोदी को पत्र : मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस समेत 10 विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में राज्य में जारी जातीय हिंसा को लेकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है। विपक्षी नेताओं ने हिंसा के लिए भाजपा की बांटों और राज करो की नीति को जिम्मेदार बताया है।

इससे पहले राज्य के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्‍होंने पूछा कि क्या मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है जो अब तक पीएम मोदी ने इस संबंध में कोई वक्तव्य नहीं दिया। 
 
उल्लेखनीय है कि मणिपुर हिंसा में अब तक 110 लोग मारे जा चुके हैं जबकि हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं। हिंसा को देखते हुए राज्य में 25 जून तक इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

Operation sindoor के तहत BKU ने अपने सभी आंदोलन किए स्थगित

बठिंडा में अज्ञात लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक मौत, 9 घायल, क्‍या है Operation Sindoor से कनेक्‍शन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद NSA अजीत डोभाल की पाकिस्तान को चेतावनी

अखिलेश बोले, आतंकवाद की जड़ पर हमला करना होगा, टहनियां अपने आप सूख जाएंगी

भारत को आतंकवाद के खात्मे तक ICC प्रतियोगिताओं में भी पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए: गंभीर

अगला लेख
More