मणिपुर में फिर चली गोलियां, 10 विपक्षी दलों के नेताओं ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

Webdunia
बुधवार, 21 जून 2023 (11:45 IST)
Manipur News : मणिपुर में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। राज्य के ईस्ट के थंगजिंग में मंगलवार रात को रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। इस बीच 10 विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्य में जारी हिंसा को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। 
 
अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी रुकने से पहले स्वचालित हथियारों से 15-20 गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। गोलीबारी की आवाज सुगनू से करीब दो किलोमीटर उत्तर में सुनी गई। कांगचुप क्षेत्र में गेलजैंग और सिंगडा से रुक-रुक कर गोलीबारी होने की भी सूचना मिली है।
 
बताया जा रहा है कि रात आठ बजे से रात साढ़े नौ बजे के बीच गेलजैंग और सिंगडा इलाकों से 4 से 5 गोलियां चलीं। गोलीबारी किसी को निशाना बनाकर नहीं की गई। दोनों स्थानों के बीच की दूरी दो किलोमीटर है। गोलीबारी के बाद असम राइफल्स के जवान दोनों स्थानों पर पहुंचे।
 
10 विपक्षी दलों का पीएम मोदी को पत्र : मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस समेत 10 विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में राज्य में जारी जातीय हिंसा को लेकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है। विपक्षी नेताओं ने हिंसा के लिए भाजपा की बांटों और राज करो की नीति को जिम्मेदार बताया है।

इससे पहले राज्य के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्‍होंने पूछा कि क्या मणिपुर हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं है जो अब तक पीएम मोदी ने इस संबंध में कोई वक्तव्य नहीं दिया। 
 
उल्लेखनीय है कि मणिपुर हिंसा में अब तक 110 लोग मारे जा चुके हैं जबकि हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं। हिंसा को देखते हुए राज्य में 25 जून तक इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

देश की कानून व्यवस्था पर सुलगता सवाल हैं ओडिशा की घटना : राहुल गांधी

PM मोदी मणिपुर तो जा नहीं रहे, यूक्रेन युद्ध रुकवाने की कोशिश कर रहे : असदुद्दीन ओवैसी

आतिशी बनीं दिल्ली की मुख्‍यमंत्री, Delhi की तीसरी महिला CM हैं Atishi

भारत और अमेरिका की सेनाओं का संयुक्त युद्ध अभ्यास संपन्न, उत्कृष्ट सैनिकों को किया सम्मानित

चुनावी सभा में झारखंड सरकार और राहुल गांधी के बारे में क्या बोले राजनाथसिंह

अगला लेख
More