रील्‍स का बुखार ले रहा जान, डैम में लगाई छलांग और फिर कभी नहीं निकल सका

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (14:43 IST)
इन दिनों रील्‍स का बुखार इस कदर लोगों के दिमाग में चढा है कि वे अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। आए दिन रील्‍स के चक्‍कर में हादसे हो रहे हैं और यहां तक कि लोगों की जान भी जा रही है। लेकिन बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं है। वे मोबाइल लेकर कहीं भी रील बनाने लगते हैं। यह एक ऐसी लत में तब्‍दील हो चुका है कि उन्‍हें याद ही नहीं रहता कि इससे उनकी जान जा सकती है।

एक ऐसे ही मामले में एक शख्‍स की जान चली गई। मामला मध्‍यप्रदेश के गुना का है। युवक अपने दोस्त के साथ रील बनाने के लिए जिले के एक डैम में गया था। वहां, युवक अपने दोस्त से कहता है- 'तुम रील बनाना मैं ऊंचाई से कूद रहा हूं' यह कहकर उसने छलांग लगा दी। इसके बाद युवक बाहर नहीं निकला।

दरअसल, गुना डैम में छलांग लगाकर रील बनवाने की लत युवक को महंगी पड़ गई। उसका दोस्त रील बनाता रहा और युवक डैम में कूदने के बाद पानी में डूब गया। यह हादसा रविवार की शाम साढ़े चार बजे धरनावदा थाना क्षेत्र की रुठियाई पुलिस चौकी के तहत आने वाले गोपीकृष्ण सागर डैम में हुआ।

घटना की सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक की तलाश शुरू की। देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि सोमवार को उसका शव खोज लिया गया।

मैं कूदता हूं, तुम रील बनाओ: शहर में कुशमौदा पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले दीपेश पुत्र क्षेत्तर सिंह लोधी उम्र 20 वर्ष अपने दोस्त राज के साथ रविवार शाम गोपीकृष्ण सागर घूमने गया था। यहां डैम के फाटक वाली जगह पर पहुंचकर युवक ने अपने दोस्त को मोबाइल देकर कहा मैं ऊंचाई से पानी में कूदता हूं और तुम मेरी रील बनाना। उसके दोस्त ने ऐसा ही किया।

पानी में कूदने के बाद वो बाहर नहीं आ सका और कुछ देर तैरने की कोशिश करने के बाद पानी में डूब गया। घबराए दोस्त ने आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी गई। धरनावदा थाना प्रभारी प्रभात कटारे बल के साथ पहुंचे और युवक की तलाश की। काफी तलाश के बाद भी युवक नहीं मिला, तो एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। सोमवार दोपहर 1:30 बजे युवक का शव बरामद हो गया है, और पोस्टमार्टम के लिए भैजा है गुना जिला अस्पताल भेजा गया।\
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

अगला लेख
More