डॉक्टरों की हड़ताल के बीच बंगाल में भाषा पर बवाल, वोट बैंक के लिए ममता ने चला 'बांग्ला' अस्मिता का कार्ड

विकास सिंह
शनिवार, 15 जून 2019 (11:55 IST)
लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर पश्चिम बंगाल में भाषा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। चुनाव के दौरान उसके बाद भी जय श्रीराम के नारे को लेकर गरमाने वाली बंगाल की सियासत में एक बार फिर हिंदी भाषी ममता के निशाने पर आ गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नए बयान कि ‘बंगाल में रहना है तो बांग्ला बोलना होगा’ से नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है।
 
ममता के इस बयान को बंगाल की सियासत के जानकर नया नहीं मानते हैं। बांग्ला अस्मिता के नारे के सहारे अपनी सियासी रोटियां सेंकने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इससे पहले भी हिंदी भाषियों के खिलाफ कई तीखे बयान दे चुकी हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव के समय ममता ने हिंदी भाषियों को राज्य में अतिथि बताया था, जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिला था।
 
बांग्ला बोलने का बयान हताशा से उपजी प्रतिक्रिया : लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जय श्रीराम के नारे के साथ बंगाल में जो ध्रुवीकरण कार्ड खेला वह खूब सफल भी हुआ और भाजपा 2 सीटों से बढ़कर 18 सीटों तक पहुंच गई। इसके साथ ही भाजपा का वोट प्रतिशत भी करीब 23 फीसदी बढ़कर 40 फीसदी तक पहुंच गया। भाजपा की इस सफलता को देखकर ममता को अब अपनी रणनीति नए सिरे से बनाने पर मजबूर होना पड़ा है।
 
कोलकाता में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी यूनिवर्सिटी वर्धा के क्षेत्रीय केंद्र के प्रभारी और राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर सुनील कुमार ‘सुमन’ कहते हैं कि शुरू में हिंदी और हिंदी भाषियों के विरोध के सहारे अपनी राजनीति आगे बढ़ाने वाली ममता का यह बयान एक तरह से उनकी हताशा से उपजी प्रतिक्रिया है। डॉक्टर सुनील कुमार कहते हैं कि लोकसभा चुनाव नतीजों का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि हिंदी भाषी लोग जो करीब एक-डेढ़ साल पहले तक ममता के साथ होते हुए उनका मजबूत वोट बैंक होते थे अब अपना रुख भाजपा की ओर कर लिया है।
 
ऐसे में जो ममता कुछ दिनों पहले तक हिंदी भाषियों के प्रति नरम रुख अपना रही थीं अब हताशा के चलते अपनी रणनीति बदलने को मजूबर हुई हैं। डॉक्टर सुनील कहते हैं कि बंगाल में अपनी सियासी जड़ें जमाने के लिए शुरू में हिंदी विरोध का स्वर अपनाने वाली ममता को जब बाद के वर्षों में लगा कि हिंदी वोट बैंक को इग्नोर कर राजनीति में ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगी तो उन्होंने हिंदी के प्रति नरमी दिखाते हुए हिंदी कॉलेज और हिंदी यूनिवर्सिटी खोलने जैसे बड़े निर्णय लिए, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में हिंदी भाषी लोगों ने जिस तरह खुलकर भाजपा का साथ दिया है, ऐसे में ममता का ताजा बयान एक स्वाभाविक आक्रोश है।
 
ममता को लगता है कि हिंदी को इतना बढ़ावा देने के बाद भी जब हिंदी भाषी लोग भाजपा में शिफ्ट हो गए तो उनकी हिंदी को लेकर पुरानी दूरी एक बार फिर दिखने लगी है। डॉक्टर सुनील कुमार कहते हैं कि इसमें कोई शक नहीं कि ममता जितना अधिक हिंदी भाषियों के खिलाफ कट्टरता दिखाएंगी उतना ही भाजपा को फायदा मिलता जाएगा। ममता इस बयान के जरिए एक बार फिर बांग्ला अस्मिता को उठाकर उस बांग्ला वोट बैंक को वापस पाने की जद्दोजहद में लगी हैं जो बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ चला गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

Live: मन की बाद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है

ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान की खोली पोल, जानिए क्या कहा?

बेमौसम बारिश ने महाराष्‍ट्र के किसानों की चिंता, क्या है इसका प्याज कनेक्शन?

गुजरात समेत 4 राज्यों की 5 सीटों पर उपचुनाव, 19 जून को मतदान, 23 को नतीजे

भारी बारिश से दिल्ली का हाल बेहाल, पानी में डूबी कार, उड़ानें प्रभावित

अगला लेख